CM Bhupesh Baghel on Kashmiri Pandit Killing: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की हो रही हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाकर 3 हिस्सों में बांटा गया और राष्ट्रपति शासन भी लगा दिया गया. वहां के एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) हैं, लेकिन आज कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं.


सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसकी जिम्मेदार कौन लेगा और केंद्र सरकार सुरक्षा क्यों नहीं दे सकती. उन्होंने कहा "अगर वे सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. उनका कहना था कि अनुच्छेद 370 को हटाकर और जम्मू-कश्मीर को 3 डिवीजनों में विभाजित करने से सब कुछ ठीक हो जाएगा. अब स्थिति सामान्य क्यों नहीं है." सीएम बघेल ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में हिंदू मारे जा रहे हैं तो बीजेपी और आरएसएस के लोग अब चुप क्यों हैं. उनकी रणनीति पूरी तरह से विफल रही है.



आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के जवाब में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह बात कही. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा था कि हमें रोज कोई नया मामला नहीं उठाना चाहिए. हमें विवाद क्यों बढ़ाना चाहिए. ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और हम उसी के अनुसार कुछ कर रहे हैं, ठीक है. लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों करें?


ये भी पढ़ें-


CGSOS Results 2022: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी, इतने छात्र हुए सफल


Chhattisgarh News: हरियाणा के कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुंचते ही हमलावर हुई BJP, सीएम बघेल को बताया 'ATM और इंतजाम अली'