Kaushalya Festival 2023: अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही मानस मंडलियों की महिलाओं को माता कौशल्या अलंकरण दिया जाएगा.  महिला सशक्तिकरण के लिए शासन ने यह विशेष पहल की है. चंदखुरी (Chandkhurai) में आयोजित माता कौशल्या महोत्सव (kaushalya Festival) के शुभारंभ के अवसर पर यह घोषणा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने की. रिमझिम बारिश के बीच मंत्री ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की.


मंत्री अमरजीत भगत ने अपने सम्बोधन में कहा "हमारी संस्कृति कला और साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए यह भव्य आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार द्वारा सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने और इन्हें आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, उसके चलते प्रदेश को देश-दुनिया में नई पहचान मिल रही है."


 अमरजीत भगत ने क्या कहा
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारत भर की कला संस्कृति और भक्ति परंपरा की झलक देखने को मिल रही है. ये दर्शकों के लिए हमेशा यादगार रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में मानस मंडलियों के कलाकार बहुत प्रतिभाशाली हैं. ये बहुत सुंदर मानस गान करते हैं. शासन ने इनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ का विकास किया जा रहा है. कौशल्या धाम को नया स्वरूप दिया गया है. यही नहीं रामकथा से जुड़ी मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए मानस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं.


हुई भव्य महोत्सव की शुरूआत
बता दें संस्कृति विभाग के द्वारा चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत कुल 4 हजार 895 मानस मंडलियों को वाद्ययंत्र खरीदने के किए 2 करोड़ 44 लाख 75 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे. बनारस से आए रूपवाणी सांस्कृतिक संस्था के प्रमुख व्योमेश शुक्ल को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में संस्कृति संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि आचार्यों की गणना अनुसार मां कौशल्या की जन्म तिथि 22 अप्रैल बताई गई. इसीलिए इसी दिन से इस भव्य महोत्सव की शुरूआत की गई.


कैलाश खेर और मैथिली ठाकुर देंगे प्रस्तुति
महोत्सव के दूसरे दिन यानि रविवार को प्रख्यात लोकगीत गायक मैथिली ठाकुर के भक्ति में गीत संगीत भजन की प्रस्तुति होगी. महोत्सव के अंतिम दिन प्रख्यात गायक और पद्मश्री कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी. दोनों ही कलाकार भक्तिमय गीत-संगीत के माध्यम से जनता का मनोरंजन करेंगे. उल्लेखनीय है कि देश के इन दोनों सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी में कौशल्या धाम के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गवाएं कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दी थी.


Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज