Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले मे लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई घटना ना हो इसलिए जिला प्रशासन लोगों को उफनती नदी, नाले, तलाब, जलाशय से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. लोग फिर भी लापरवाही करते हुए उफनती नदी नाले को पार कर जान जोखिम मे डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उफनती नदी पार करते समय दादी और 5 साल की पोती की नदी मे बहने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.


अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से बहे थे दादी और पोती


पुरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के मूढ़घुसरी गांव का है. जहां शनिवार शाम मृतिका सागौना बाई अपने पांच वर्षीय पोती ज्ञानेश्वरी के साथ नदी पार कर रही थी. इसी दौरान नदी मे पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और दोनों बह गए. इस घटना की सूचना परिजन को मिलने के बाद परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं कुछ पता नही चला. घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दादी और पोती की तलाश जारी की लेकिन रात मे अंधेरा होने के कारण दोनों का कोई पता नहीं चला.


दूसरे दिन नदी से निकाला गया दादी और पोती का शव


दूसरे दिन रविवार की सुबह पुलिस ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. नदी में लगातार बहे दादी और पोती की तलाश की जा रही थी. इसी दरमियान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दादी और पोती की लाश झाड़ियों में फंसी हुई मिली. उसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


क्या कहा पुलिस ने


बोड़ला थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार देर शाम नदी पार करने के दौरान दादी सागौना बाई और पांच साल की उनकी पोती ज्ञानेश्वरी दोनों की नदी मे बहने की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने रात मे जाकर दोनों की तलाश की लेकिन पता नही चला था. रविवार को सुबह दोनों की लाश नदी की झाडियों मे फंसी मिली है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Chhattisgarh News: दुर्ग जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, अब तक जिले में 77 हजार लोगों ने लगाया बूस्टर डोज


Surguja News: लाखों रुपये की नौकरी छोड़ गांव में शुरू किया मछली पालन, युवा किसान की कामयाबी से सीख ले रहे लोग