Chattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें बहन के प्रेमी को नाबालिक भाई ने बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी है और हत्या के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
दरअसल कवर्धा के भोजली तालाब में एक युवक का अधजला शव मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, पुलिस ने चंद घंटों में ही मामले का खुलासा कर दिया है और पुलिस ने मृतक के प्रेमिका के भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी के पास से मृतक की बाइक और सोने की अंगूठी भी बरामद की गई है.
ब्रेकअप के बाद भी बहन से जबदस्ती मिलता था
कवर्धा पुलिस ने इस हत्त्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक जांच टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के अवैध संबंध होने की जानकारी मिली. साथ ही आसपास क्षेत्र के व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि शनिवार रात 11 और 12 के बीच एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा गया. जांच में जुटी पुलिस टीम के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान अपचारी बालक के रूप में की गई, जिसके बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया.
Chhattisgarh News: जहांगीरपुरी हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
पहले चाकू से की हत्त्या, फिर सबूत छुपाने के लिए लाश को लगा दी आग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अपचारी बालक ने बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का अवैध संबंध था और कुछ दिनों पहले उसकी बहन से उसका ब्रेकअप हो गया था. लेकिन उसके बाद भी वह मेरी बहन से जबरदस्ती मिलता रहता था. इसलिए काफी दिन से हत्या की साजिश रच रहा था. आगे पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ मृतक रोहित सिन्हा को फोन कर दारू पीने के लिए बुलाया और मृतक के बाइक से ही भोजली तालाब के पास पहुंचकर दारू पिया. उसी दौरान मृतक के मुंह से आरोपी के मां और बहन के लिए अपशब्द निकल गया और फिर आरोपी ने गुस्से में आकर चाकूनुमा कटर से गले को काटकर धक्का देकर गिरा दिया. उसके बाद भी मृतक ने उठने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसके गले में लटके पंछे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद मृतक की लाश में पेट्रेल छिड़कर आग लगा दिया.
बाद में आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए मृतक की बाइक और सोने की चैन और अंगूठी लेकर फरार हो गया. आरोपी ने बाइक को छुपाने के लिए अपने दोस्त जो दूसरे ग्राम का है, वहां जाकर उसे सब बताया और सहारा लिया. वहीं आरोपी के दोस्त को भी अपराध छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार, अंगूठी, चैन और बाइक बरामद कर जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.