Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बीती देर रात पंचायत सचिव का शव पुल के नीचे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक सचिव सुनील चंद्रवंशी ग्राम पंचायत कोहरापानी में सचिव के पद पर पदस्थ था और घटना के दिन वह ग्राम पंचायत से अपने घर के लिए निकला हुआ था, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा. तभी ग्राम पचराही के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और उसके सिर में गंभीर चोट आई हुई है.
घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही तरेयगांव थाना पुलिस सहित 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि पुल के नीचे कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल गिरी हुई थी. और थोड़ी दूर पर व्यक्ति का शव जमीन में पड़ी हुई थी. पुलिस ने मृतक के जेब से मिली आई कार्ड के जरिए मृतक की पहचान सुनील चंद्रवंशी के रूप में की और वह ग्राम पंचायत कोहरापानी में सचिव के पद में पदस्थ था. पुलिस को जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे और मृतक की पहचान अपने परिवार के सदस्य के रूप में की.
घटना या दुर्घटना, जांच जारी
तरेयगांव थाना के प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि रात 11:30 बजे पुलिस को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पुल के नीचे एक शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पर 112 की टीम व थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जांच में जुट गई. मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :
हरीश रावत को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस आलाकमान...