Crime News in Kawardha: कवर्धा जिले में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने कहा है कि टोनही के शक में वारदात को अंजाम दिया गया था. कुकदूर थाना अंतर्गत दैहानटोला गांव में 10 मई को महिला का जला हुआ शव घर से बरामद हुआ था. कमरे की दीवार पर खून के जगह-जगह छींटे थे. इसलिए पुलिस पहले ही हत्या की आशंका जता रही थी. महिला हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि टोनही के शक में आरोपी ने महिला को मौत के घाट उतारा था.
अंधविश्वास में महिला की हत्या
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले भी एक हत्या मामले में जेल जा चुका है. हालांकि हत्याकांड में दोषमुक्त हो गया था. पुलिस ने बताया कि मृतिका की पहचान सखीनां बाई के रूप में हुई थी. जांच में पता चला कि पास के गांव पिपरहा निवासी परमेश्वर परस्ते की पत्नी का दैहानटोला में मायका है. पत्नी की अक्सर तबीयत खराब रहने से परमेश्वर गांव में ही इलाज के नाम पर झाड़ फूंक करवा रहा था. परमेश्वर को मृतिका सखीनां बाई पर टोनही का संदेह था. पति सखीनां को ही पत्नी की तबियत खराब रहने का जिम्मेदार मान रहा था. 10 मई को दैहानटोला गांव की एक शादी में मृतिका भी गई हुई थी. शादी समारोह में परमेश्वर भी गया था. सखीनां बाई को शादी में डांस करते देखकर आरोपी परमेश्वर और ज्यादा चिढ़ गया.
हत्या के बाद जला दिया शव
पुलिस का दावा है कि उसी समय आरोपी ने हत्या करने का मन बना लिया था. रात में लौटने के बाद परमेश्वर चुपके से सखीनां के घर पहुंचा. सखीनां घर के आंगन में अकेली खाट पर सो रही थी. सोते हुए ही परमेश्वर ने लकड़ी की बल्ली से सखीनां के सिर पर कई वार किया. मौत होने पर आरोपी ने घर में ही रखे प्लास्टिक की कुर्सी, बोरी, सहित कई सामान को खाट के नीचे रखकर आग लगा दी. घर की अकेली होने के कारण सुबह किसी को जनाकारी नही लगी. तब तक शव पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. कवर्धा पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि 10 मई को एक जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई थी. जांच में पता चला कि उसे अंधविश्वास की वजह से हत्या कर शव को जला दिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.