Chhattisgarh Road Accident: कवर्धा (Kawardha) में सिंघपुरी गांव के पास रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर दर्दनाक हादसा हुआ है. खड़े ट्रक से पुलिस की एक के बाद एक 3 गाड़ी टकरा गई. हादसे में एक आरक्षक की मौत और चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. मृतक आरक्षक की पहचान नेतराम धुर्वे के रूप में हुई है. नेतराम धुर्वे की तैनाती पांडातराई थाना में थी. रात में ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से आरक्षक घर लौट रहे थे. 


बताया जा रहा है कि खराबी आने के बाद चालक ने ट्रक को किनारे खड़ा कर दिया था. आरक्षक नेतराम धुर्वे की बाइक खड़े ट्रक से जा टकरायी. हादसे में आरक्षक की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग वाहन लेकर पहुंचे. रात में बारिश और अंधेरा होने के कारण पेट्रोलिंग गाड़ी ने भी खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पेट्रोलिंग गाड़ी स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.




सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत, चार जवान घायल


स्कॉर्पियो में सवार ASI कौशल साहू और विजय कश्यप बुरी तरह से घायल हो गए. डबल एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची. डायल 112 की पुलिस वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया.


टक्कर लगने के बाद खड़े ट्रक से डायल 112 की वैन फिर टकरा गई. वैन में सवार पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया. तीनों घायल आरक्षक और ASI कौशल साहू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के बाद कवर्धा पुलिस नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.


खड़े ट्रक से एक के बाद एक टकरायी पुलिस की गाड़ी


सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 3 आरक्षक और एक ASI  को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है. मृत जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक खड़ा करने की इजाजत नहीं है. राहगीरों ने बताया कि काफी लंबे समय से ड्राइवर ने ट्रक को खड़ा कर दिया था.