PM मोदी पर कवासी लखमा के आपत्तिजनक बयान पर विवाद, BJP बोली- '4 जून को होगा कांग्रेस का अंतिम संस्कार'
Chattisgarh News: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा मुश्किल में फंस गये हैं. आरोप है कि नुक्कड़ सभा में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
![PM मोदी पर कवासी लखमा के आपत्तिजनक बयान पर विवाद, BJP बोली- '4 जून को होगा कांग्रेस का अंतिम संस्कार' Kawasi Lakhma controversial statement of against PM Modi in Bijapur public meeting ANN PM मोदी पर कवासी लखमा के आपत्तिजनक बयान पर विवाद, BJP बोली- '4 जून को होगा कांग्रेस का अंतिम संस्कार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/cd36dc4978f7f3d49b13c588347cbae01712767465044211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijapur News: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाद अब बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा विवादों में फंस गये हैं. पीएम मोदी के खिलाफ कवासी लखमा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से सियासी बवाल मचा हुआ है. बीते दिनों कवासी लखमा बीजापुर के नैमेड़ इलाके में चुनावी प्रचार करने गए हुए थे. शाम को नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय गोंडी बोली में पीएम मोदी पर टिप्पणी की. कवासी लखमा का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के बयान की कड़ी निंदा की.
चरणदास महंत के बाद अब कवासी लखमा
वन मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी बताया. उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि पीएम मोदी पर कांग्रेसियों का प्रहार और जनता का सत्कार बढ़ता रहेगा. कांग्रेसियों को समझ में आ गया है कि कांग्रेस पार्टी मरणासन अवस्था में है और 4 जून को कांग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बोल
कोंटा विधानसभा के विधायक और लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा हमेशा विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का पीएम मोदी के खिलाफ दिये बयान पर बवाल मचा हुआ था. इस बीच लखमा ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर बयान वायरल होने के बाद बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है. कवासी लखमा ने बीजापुर के कुटरू इलाके में दिनभर चुनाव प्रचार किया और शाम को नैमेड़ इलाके में नुक्कड़ सभा के लिए पहुंचे.
जहां कवासी लखमा के बयान का लोगों ने वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लखमा एक बार फिर सुर्खियों में आ गये.
'गुंडे मवाली की तरह दे रहे बयान'- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेसियों की भाषा गुंडे मवालियो की तरह हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह की अशोभनीय और घृणित टिप्पणी से सबको आहत पहुंचा है. बस्तर की जनता चुनाव में कवासी लखमा को सबक सिखाएगी और उनके घमंड को चूर-चूर करेगी.
IED Blast In Bijapur: लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में IED ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)