Chattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक बार फिर विष्णु देव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सारी योजनाओं से साय सरकार ने पिछले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें हटा दी हैं


. कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पीडीएस के तहत बंटने वाले राशन में भी बड़ी कटौती कर दी है. लोगों के विरोध को देखते हुए सरकार ने पुराने राशन कार्ड से राशन वितरण का निर्णय लिया है. हालांकि राशन कार्ड नवीनीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण किया जाना था.


चुनाव प्रचार की कवासी लखमा ने संभाली कमान


लखमा ने कहा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री साय के फोटो वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण होगा. उन्होंने कहा कि राशन में कटौती के फैसले से आदिवासियों में नाराजगी है. आदिवासी राज्य सरकार के खिलाफ भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बस्तर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील भी कर रहे हैं.


राशन में कटौती पर सरकार की कर रहे घेराबंदी


चुनावी सभा के दौरान कवासी लखमा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारी को मिलने वाले मुफ्त चावल और किफायती दाम पर चना, शक्कर और गुड़ देने की योजना बंद करने का आरोप राज्य सरकार पर लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप को नकार चुके हैं. मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता हार के डर से अफवाह फैला रहे हैं.


सत्ता पक्ष ने लगाया दुष्प्रचार करने का आरोप


मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल के बाद अब कवासी लखमा भी बस्तर में दुष्प्रचार कर रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि पीडीएस के तहत मिलनेवाले सभी लाभ पहले की तरह जारी हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है. पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की जन हितैषी योजनाओं का नाम बदलकर आगे बढ़ाया था. सीएम ने लिखा है कि पीडीएस से संबंधित सभी लाभ पूर्व की तरह जारी हैं.


छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से BJP का अभेद्य किला बनी हुई हैं ये 6 सीटें, क्या कांग्रेस बढ़ायेगी टेंशन?