Chhattisgarh News: अडानी मामले पर सरकार के खिलाफ पर्दाफाश रैली करेगी कांग्रेस, बैंकों के सामने प्रदर्शन की तैयारी
Chhattisgarh Congress: कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को राज्य मुख्यालय पर चलो राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Congress On Adani Case: कांग्रेस 13 मार्च को अडानी विवाद पर देश भर के गवर्नर हाउस तक मार्च का आयोजन करेगी. इस बीच पार्टी 6 और 10 मार्च को पूरे देश में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन भी करेगी. सभी जिला मुख्यालयों पर पर्दाफाश रैलियां भी आयोजित की जाएंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि 13 मार्च को राज्य मुख्यालय पर चलो राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा. अप्रैल में सभी राज्यों की राजधानियों में पदार्फाश रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय स्तर के अन्य नेताओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव ने लगाये आरोप
राज्य स्तर के सभी वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों/एमएलसी और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, फ्रंटल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के नेताओं और पार्टी कार्यकतार्ओं को इन सभी आंदोलनकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा गया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हालिया हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी पूंजीवाद की नीति को उजागर कर दिया. गहरे आर्थिक संकट के समय में, पीएम मोदी देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रहे हैं. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की करोड़ों रुपये की बचत जोखिम में है.
ऐसे होगा आंदोलन तेज
कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाती रही है. हाल ही में, 17 फरवरी को 23 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. कांग्रेस पार्टी ने अपने अभियान को तेज करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि आंदोलन करें और इस मुद्दे को सीधे लोगों तक ले जाएं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए कहा गया है, जहां राज्य के वरिष्ठ नेता मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद सभी राज्य इकाइयां विभिन्न स्तरों पर आंदोलनकारी गतिविधियों का आयोजन करेंगी.
ये भी पढ़ें: Bastar News: कांग्रेस के महाधिवेशन के बीच नक्सलियों ने 2 दिनों में ली 5 जवानों की जान, बस्तर संभाग में हाई अलर्ट