Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के जगदलपुर (Jagdalpur) के विधायक के द्वारा स्कूली बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस पर बस्तर (Bastar) में राजनीति भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने स्कूली बच्चों से नारे लगाने को लेकर कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा "बस्तर में कांग्रेसियों के पास कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है, इसलिए शिक्षण संस्थान में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारा लगवा रहे हैं. यह बेहद ही शर्म की बात है".
केदार कश्यप ने कहा कि 15 साल के बीजेपी शासनकाल में कभी भी हमारे नेताओं ने स्कूली बच्चों से राजनीतिक नारे या पार्टी जिंदाबाद के नारे नही लगवाए, लेकिन सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता बच्चों से स्कूल में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं. ये सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अब बस्तर में कांग्रेस के पास इतने भी कार्यकर्ता नहीं बचे हैं कि वो अपने कार्यक्रमों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा कर पाएं. इसलिए मासूम स्कूली बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं.
क्या था मामला
दरअसल तीन दिन पहले बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव कोलेंग में बनाए गए 100 सीटर आदिवासी छात्रावास का लोकार्पण करने बस्तर के सांसद दीपक बैज और जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ पहुंचे हुए थे. इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे. यहां जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने बच्चों से कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए. जिसको लेकर केदार कश्यप ने विधायक रेखचंद जैन को घेरते हुए कहा " कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें यह नहीं दिख रहा कि एक शिक्षण संस्था में स्कूली बच्चों से पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हैं."
बीजेपी ने किया विधायक के घर का घेराव
इसके बाद कांग्रेस के 50 से 60 कार्यकर्ता मंगलवार को बीजेपी के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. वहीं बुधवार को बीजेपी ने भी जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय का घेराव कर दिखा दिया कि कार्यकर्ताओं की भीड़ कैसी होती है. इस दौरान केदार कश्यप ने कहा कि मासूम स्कूली बच्चों से कार्यकर्ताओं की तरह कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाना सरासर गलत है. इसके लिए विधायक रेखचंद जैन को माफी मांगनी चाहिए.
Chhattisgarh Scam: युवक ने जब जमीन के दस्तावेज निकाले तो उड़ गए होश, जानिए क्या है मामला?