एक्सप्लोरर
Advertisement
Khairagarh By-Election 2022: खैरागढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम बघेल बोले- 3 साल के काम पर लगी मुहर, रमन सिंह पर भी किया पटलवार
Khairagarh By-Election 2022: सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल में कांग्रेस ने 4 उपचुनाव जीते हैं. ये ऐतिहासिक है, बहुत कम राज्य हैं, जहां चार अलग-अलग उपचुनाव में किसी की जीत हुई हो.
Khairagarh By-Election Result 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) को बड़ी जीत मिली है. इस जीत के बाद राज्य में 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की 71 सीटें हो गई हैं. जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दो मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खैरागढ़ को जिला बनाने का आश्वासन दिया है. शनिवार शाम को सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बड़ी जीत के लिए खैरागढ़ विधानसभा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट आया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 20 हजार से अधिक मतों से हमारी प्रत्याशी जीती है, कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में खूब मेहनत की है. उन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान खैरागढ़ में कांग्रेस की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को 31 हजार वोट मिले थे, इस बार 87 हजार वोट मिले हैं जो पिछले चुनाव की क तुलना में 56 हजार अधिक हैं. सीएम ने आगे कहा कि जिला बनाने की घोषणा एक मुद्दा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस ने 3 साल में जो काम किया है, उसपर मुहर लगी है. हमारी योजनाओं का असर है कि परिणाम सकारात्मक आया है.
डॉ. रमन सिंह के बयान पर भी सीएम बघेल ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साढ़े तीन साल की सरकार के दौरान 4 उपचुनाव हुए हैं. इन चारों विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिली. इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साढ़े तीन साल में कांग्रेस ने 4 उपचुनाव जीते हैं. ये ऐतिहासिक है, बहुत कम राज्य हैं, जहां चार अलग-अलग उपचुनाव में जीत हुई हो. यह हमारी सरकार की योजनाओं का ही असर है. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने अफवाह फैलाई थी कि खैरागढ़ अगर जिला बनेगा तो मनरेगा के काम बंद हो जाएंगे, लेकिन जनता ने उनकी रणनीति को समझा.
महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान: सीएम बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान डॉ. रमन सिंह को हुआ है. वो कहते थे कि खैरागढ़ मेरा पारिवारिक जिला है. रमन सिंह ने इसे चुनौती के रूप में लिया था, इतने बुरी तरीके से पराजित हुए हैं. रमन सिंह के लिए अलार्मिंग है, वो अपने राजनीतिक स्थिति को खत्म कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार राज्यों में हुए उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये संकेत आनेवाले समय के लिए है. बीजेपी से लोगों को अपेक्षाएं थी, लेकिन वे उसमें कितने खरे उतरे इसका अंदाजा इस परिणाम से लगाया जा सकता है. बढ़ती हुई महंगाई से और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion