Khairagarh By-Election Result 2022: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जादू चल गया है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा (Congress Candidate Yashoda Verma) ने 20,000 से अधिक वोटों से बीजेपी के कोमल जंघेल (BJP Candidate Komal Jangle) को हराकर जीत का परचम लहराया है. जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. नतीजों के बाद कोमल जंघेल ने जनादेश का स्वागत करते हुए बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि  कांग्रेस ने पैसा और साड़ी बांट कर जीत हासिल की है. कोमल जंघेल के मुताबिक कांग्रेस का जिला बनाने की घोषणा ने भी असर किया.


खैरागढ़ उपचुनाव में चला सीएम भूपेश बघेल का जादू


जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी 1222 वोट प्राप्त कर जमानत बचाने में नाकाम रहे. कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा को कुल 87879 वोट मिले हैं. बीजेपी के प्रत्याशी कोमल जंघेल ने 67703 मत प्राप्त किए.  मतदाताओं ने जोगी कांग्रेस से ज्यादा नोटा पर बटन दबाए. विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh By-Election) में 18 राउंड की गिनती पूरा होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल बाहर निकल गए. उन्होंने जनता के निर्णय को स्वीकार किया है. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब, साड़ी और रुपयों के बल पर चुनाव लड़ा.


Chhattisgarh: आईएएस कॉन्क्लेव में मची करमा नृत्य की धूम, "हाय रे सरगुजा नाचे" की धुन पर जमकर थिरके कमिश्नर और कलेक्टर


महंगाई, नया जिला बनाने की घोषणा ने डाला असर


कांग्रेस के जिला बनाने की घोषणा का भी असर हुआ है. अब इंतजार रहेगा कांग्रेस घोषणाएं कब पूरी करती है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में माना जा रहा है कि जनता ने बढ़ती महंगाई, नए जिला बनाने की घोषणा को ध्यान में रखते हुए वोट डाला. छत्तीसगढ़ में होनेवाले 2023 विधानसभा चुनाव में उपचुनाव का असर दिख सकता है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अब नहीं करना होगा गांवों से पलायन, CM भूपेश बघेल ने बताया ये शानदार प्लान