Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ( Rajnandgaon News) के खैरागढ़ (Khairagarh News) में उपचुनाव को लेकर 12 तारीख को मतदान होने हैं ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेता पूरे इलाके में दौरे के साथ ही सभाएं कर रहे हैं. इस चुनावी जंग में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साल्हेवारा पहुंचे वहां पर वे जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को किया संबोधित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साल्हेवारा गांव पहुंचे. उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को सपने में भी रमन सिंह आते हैं. रमन सिंह से बदला लेने के लिए भूपेश बघेल ने पकड़ने के लिए पुलिस भेजने के सपने भी देखा करते हैं. छत्तीसगढ़ में अगर कोई भी भगवा पहनता है तो भूपेश सरकार उसे कुचलने का काम कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति को मिटाने का काम भूपेश बघेल कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
शिवराज सिंह चौहान का आरोप- गरीबों का राशन खा रही भूपेश सरकार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लबरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार गरीबों का राशन खा रहे है. गरीबों की बद्दुआ भूपेश को जलाकर राख कर देगी. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में 12 लाख मकान भेजे थे. जिसमें से केंद्र सरकार 60% दे रही थी और 40% राज्य सरकार को देने को कहा था. सीएम ने कहा कि भूपेश सरकार गरीबों के मकान के लिए 40 परसेंट नहीं दे पाई और केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के मकान बनाने के लिए भेजे गए पैसे भी वापस कर दिए. भूपेश सरकार ने गरीबों के मकान के पैसे खाने के पाप किया है. ऐसे पापी को वोट देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए यह जनता बताएगी.
पैसा लेकर होता है अफसरों का तबादला- सीएम चौहान
इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा संबोधित करते हुए यह भी आरोप दिया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार कलेक्टर और एसपी के पैसे लेकर ट्रांसफर करती हैं. यहां पर कलेक्टर कलेक्शन का काम करता है. भूपेश सरकार में बिना लेनदेन के कोई भी काम नहीं हो रहा है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल बाबा रहेंगे तब तक कांग्रेस को दुश्मनों की जरूरत नहीं है. भारत के इतिहास में इस चुनाव में पहली बार हो रहा है कि किसी उपचुनाव में मुख्यमंत्री अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो भूपेश बघेल खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि साढ़े 3 साल में भूपेश सरकार ने यहां जिला क्यों नहीं बनाया. और जब अभी चुनाव है तो जनता को लुभाने के लिए खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़े
Indian Railways: जबलपुर मंडल में इस रूट पर चल रहा डबल लाइन का काम, प्रभावित ट्रेनों की देख लें सूची
MP News: इंदौर के इस आलीशान होटल पर चला सरकारी बुलडोजर, जानें- क्या है वजह