Rajnandgaon Khiragarh Bypoll Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) उपचुनाव में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार प्रदेश के दिग्गज नेता धुंआदार प्रचार कर रहे है. वोटरो को अपनी ओर खींचने के लिए नेताओं को तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. ऐसे में अपने बयानों और अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर प्रदेश के अबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) का प्रचार के दौरान फिर एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला.


चुनावी सरगर्मी तेज


राजनांदगांव के खैरागढ़ उपचुनाव के लिए अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए प्रदेश के बड़े-बड़े नेता मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कभी छत्तीसगढ़ के मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अचानक प्रचार के दौरान किसी पान ठेला पर जाकर पान खाते नजर आ रहे हैं तो कहीं प्रदेश के मंत्री भी वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अचानक लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं.


कुछ ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का देखने को मिला है. वे अपने चुनावी प्रचार के दौरान शादी वाले घर पर अचानक पहुंच गए और शादी के रस्म में शामिल हो गए. साथ ही उन्होंने दूल्हे को नेक भी दिया. अब था वोट मांगने का समय, फिर नेता जी ने अपनी नेतागीरी दिखाते हुए दूल्हे को कहा कि अपनी दुल्हन के साथ कांग्रेस पार्टी को वोट देने जरूर आना.


शादी वाले घर पहुंचे मंत्री


दरअसल खैरागढ़ उपचुनाव में बीते मंगलवार को प्रचार के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा अलग-अलग वार्डों में दौरा कर रहे थे. इसी दौरान एक मोहल्ले में उन्होंने शहनाई की आवाज सुनी तो वे दूल्हे के घर पहुंच गए. मंत्री के साथ बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी व अन्य नेता कार्यकर्ता भी थे. अचानक बिन बुलाए ही मंत्री के घर आने पर दूल्हे व उसके परिवार वाले भी हैरान हो गए.


अपने देशी अंदाज के लिए चर्चित कवासी लखमा बेहिचक शादी की रश्मों में शामिल हुए. इसके बाद लखमा ने दूल्हे को विवाह की बधाई दी और दूल्हे से कहा कि आपके क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर दुल्हन को लेकर आना और हमारी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देना. मंत्री ने शादी की नेग भी दी. कवासी लखमा का चुनाव प्रचार का ये तरीका पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंत्री को घर में देख परिवार और मोहल्ले वाले काफी खुश हुए.


Chhattisgarh News: स्कूली बच्चों को रिटायर्ड आईपीएस ने बांटे चप्पल तो सियासत हुई शुरू, BJP MP ने CM बघेल को लिखी चिट्ठी


सीएम भूपेश बघेल लगातार कर रहे है प्रचार


खैरागढ़ उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशी के पक्ष में लगातार वोट मांग रहे हैं और उनका प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. वे लगातार 7 से 8 दिनों तक खैरागढ़ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी घोषणा कर दी है कि अगर खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होती है तो खैरागढ़ को जिला बना दिया जाएगा.


छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ उपचुनाव अब हाई प्रोफाइल बन चुका है यहां पर मुख्यमंत्री लगातार प्रचार कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी से भी राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रचार में पहुंच चुके हैं.


Bastar News: बस्तर में इस बीमारी पर स्वास्थ्य विभाग ने बनाया एक्शन प्लान, 2025 तक खत्म करने का रखा लक्ष्य