Khatiama News: खटीमा के तीनों वन रेंजों में नई तकनीक से होगी बाघों की गणना, दिया जा रहा प्रशिक्षण
पूरे देश के जंगलों में वन विभाग (Forest Department) द्वारा बाघों की गणना की जाएगी. जिसके लिए वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Chhattisgarh News: पूरे देश के जंगलों में वन विभाग (Forest Department) द्वारा बाघों की गणना की जाएगी. जिसके लिए वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शनिवार को खटीमा (Khatima) की सुरई वन रेंज (Surai Forest Range) में बाघों की गणना के लिए वनकर्मियों को नई तकनीक का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
किसकों दिया गया प्रशिक्षण
सुरई वन रेंज में आयोजित बाघों की गणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में खटीमा उप वन प्रभाग की तीनों वन रेंजों किलपुरा, खटीमा और सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारीयों सहित समस्त विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से ट्रेनिंग देने आई वन्यजव विशेषज्ञ आनंदिता और रितु ने बाघों की गणना करने के लिए नई तकनीक के बारे में जानकारी दी. वहीं इस मौके पर मौजूद वन्य जीव वैज्ञानिक जय प्रताप ने भी वन कर्मियों को बाघों की गणना की नई तकनीक के उद्देश्यों व उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत से समझाया.
क्या बोले एसडीओ
वहीं मीडिया से वार्ता में एसडीओ वन विभाग शिवराज चंद ने बताया कि देश के जंगलों में बाघों की गणना वन विभाग द्वारा की जानी है. जिसके लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. आज खटीमा उप वन प्रभाग की तीनों वन रेंजों के वन कर्मियों को एक दिवसीय बाघों की गणना की ट्रेनिंग की कराई जा रही है. इस ट्रेनिंग का सबसे ज्यादा फायदा वन विभाग में नवनियुक्त वन कर्मियों को होगा.
ये भी पढ़ें-
UP CMO का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ घंटों के भीतर हुआ रिकवर, हैकर्स ने किए थे कई ट्वीट्स
Etah News: गरीब छात्रा के लिए मसीहा बना ये आईपीएस अधिकारी, पढ़ाई का खर्च उठाने का लिया जिम्मा