बीजापुर से अपहृत किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के सब इंजीनियर को नक्सलियों ने आखिरकार आज रिहा कर दिया है. करीब एक हफ्ते बाद नक्सलियों ने सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को छोड़ा है. अजय रोशन और एक चपरासी का 11 नवंबर को मनकेली गोरना मार्ग से अपहरण कर लिया गया था. 


रिहा करने से पहले लगी जन अदालत
सब इंजीनियर को रिहा करने से पहले नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी. जन अदालत में अजय रोशन को रिहा करने का फैसला लिया गया. अजय लकड़ा की पत्नी और बीजापुर के स्थानीय पत्रकारों की मौजूदगी में सब इंजीनियर को सकुशल रिहा किया गया.


पूछताछ करते रहे नक्सली
बताया जा रहा है कि नक्सली इतने दिनों तक सब इंजीनियर से कई तरह की पूछताछ कर रहे थे. हालांकि नक्सलियों ने इतने दिनों तक सब इंजीनियर को अगवा कर अपने साथ क्यों रखा था इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. हालांकि, इन सात दिनों में सब इंजीनियर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल सब इंजीनियर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ही स्थानीय पत्रकारों के साथ बीजापुर शहर के लिए रवाना हो गए हैं.


बता दें कि हफ्ताभर पहले गोरना गांव में पीएमजीएसवाई के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचे सब इंजीनियर और चपरासी का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने चपरासी को अपरहण के दूसरे दिन देर शाम रिहा कर दिया, लेकिन अभी भी सब इंजीनियर अजय रोशन लकडा नक्सलियों के कब्जे में हैं.


ये भी पढ़ें:


Ujjain News: उज्जैन में जारी है माफियाओं के खिलाफ अभियान, 2 करोड़ की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर


Water Tax: झारखंड के शहरी क्षेत्रों में पानी पीना हुआ महंगा, 50 प्रतिशत तक बढ़ा वाटर टैक्स...भड़के लोग