अम्बिकापुर: उत्तरी छत्तीसगढ के सरगुजा संभाग का अधिकांश हिंसा आज सुबह कोहरे की मोटी परत मे ढका रहा. फिर 11 बजे निकली धूप ने आम लोगो को राहत दी. लेकिन आसमान साफ होने के बाद शीत लहर का प्रकोप मौसम में घुलने लगा है. लिहाजा सरगुजा संभाग के सभी 6 जिलो में ठंड का असर दिखने लगा है. हालाकि मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक सामान्य मौसम के बाद फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है


7 डिग्री दर्ज हुआ तापमान


मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा संभाग मे कहीं पर भी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना कम है. दो तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बढ़ेगा और महीने के दूसरे सप्ताह में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी.


छतीसगढ़ में बढ़ी धुंध


मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि पूरा उत्तर छत्तीसगढ़ आज घने कोहरे के आगोश में था.यहां सुबह सात बजे कुछ देर के लिए सूर्य के दर्शन होने के बाद फिर से कोहरे के बादल छा गए. जिस कारण से क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक सिमट गई. 11 बजे के बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होता गया. फिर ठंडी शुष्क उत्तरी हवा की चुभन के साथ इन कोहरों का घनत्व अब कम होने लगा है और धूप के लिए लोगों का इंतजार खत्म हो गया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने देर रात रैन बसेरे का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियाें के लिए कही ये बात


Punjab News: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बिल को मंजूरी न देने पर धरने की चेतावनी