छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट कम किया. सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का फैसला लिया था. राज्य सरकार ने पेट्रोल से 1 फीसदी तो डीजल से 2 फीसदी वैट कम किया है. वैट घटाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 77 पैसे तो डीजल करीब पौने दो रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, पड़ोसी राज्य यूपी और झारखंड के मुकाबले अभी भी छत्तीसगढ़ में महंगा पेट्रोल बिक रहा है.


यूपी-झारखंड के मुकाबले पेट्रोल का दाम ज्यादा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 100.97 रुपये प्रति लीटर है जो पड़ोसी राज्य यूपी और झारखंड के मुकाबले ज्यादा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर का बिक रहा है. वही झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल का रेट 98.52 रुपये प्रति लीटर है. साफ है कि वैट में कटौती के बावजूद छत्तीसगढ़ में यूपी और झारखंड के मुकाबले अभी भी पेट्रोल का रेट ज्यादा है.


छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पेट्रोल का रेट
बस्तर जिले में पेट्रोल का रेट 103.85 रुपये प्रति लीटर है. बीजापुर में पेट्रोल 105.64 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. बिलासपुर में 101.98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है. वही, दुर्ग में पेट्रोल का रेट 101.33 रुपये प्रति लीटर है. सुकमा में पेट्रोल 105.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Municipal Elections 2021 Date: नगर निकाय चुनाव की तारीख का एलान, 20 दिसंबर को वोटिंग, 23 को मतगणना


Punjab Election 2022: हिंदू वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान, सुनील जाखड़ पर खेला जाएगा बड़ा दांव