Petrol-Diesel Price: कांग्रेस शासित इस राज्य में पेट्रोल-डीजल से कम हुआ VAT, चेक करें नया रेट
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ की सरकार ने सोमवार को पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से 2 फीसदी वैट कम कर दिया. सरकार के फैसले के बाद आज यानी मंगलवार से जनता को पेट्रोल और डीजल कम रेट पर मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने का निर्णय लेकर राज्य की जनता को बड़ी राहत दी. कल हुई कैबिनेट की बैठक में बघेल सरकार ने पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से दो फीसदी वैट कम करने का फैसला लिया. सरकार के इस फैसले के बाद आज यानी मंगलवार से पेट्रोल-और डीजल कम दाम पर मिलना शुरू हो गया है. वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल करीब 77 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 1.45 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. वैट घटाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल किस रेट में मिल रहा है वो आपको बताते हैं.
क्या है पेट्रोल का दाम?
वैट में कमी के बाद राजधानी रायपुर में पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत अब 101.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बस्तर के पेट्रोल पंप पर आज तेल का दाम 80 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. यहां पेट्रोल का रेट अब 104.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बीजापुर में पेट्रोल का रेट 105.64 रुपये प्रति लीटर है. वही, सुकमा में पेट्रोल 105.02 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.
डीजल का नया रेट
राजधानी रायपुर में डीजल अब 92.33 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. वैट कम किए जाने से पहले राजधानी में डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा था. बस्तर में डीजल के दाम में डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है. यहां डीजल का नया रेट 95.21 रुपये प्रति लीटर है. बीजापुर में डीजल 96.80 रुपये प्रति लीटर का बिक रहा है. वहीं, सुकमा में डीजल का नया रेट 96.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: