Kondagaon News: CISF के जवान की संदिग्ध हालत में मौत, दिल्ली मेट्रो में था तैनात, छुट्टी पर आया था घर
CISF Jawan Death: बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो ड्यूटी पर तैनात जवान कुछ दिन के लिए अपने घर छत्तीसगढ़ गया था, जहां अचानक उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मृत्यु के कारण का पता कर रही है.
Kondagaon CISF Jawan Found Dead: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जवान का नाम जालम सिंह नेताम है जो कोंडागांव जिले के बनियागांव का रहने वाला था और दिल्ली मेट्रो में पदस्थ था. जवान 60 दिन की छुट्टी में अपने घर लौटा हुआ था. वह शनिवार 6 जनवरी की सुबह अपने नए मकान में पानी डालने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक जवान की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया.
परिजनों ने तुरंत जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां इलाज शुरू होने से पहले ही जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान की उम्र महज 35 वर्ष थी. अचानक हुई मौत से जवान के परिजनों में गहरा शोक है. इधर कोंडागांव कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
60 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था जवान
कोतवाली के थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बनियागांव के रहने वाले सीआईएसएफ के जवान जालम सिंह नेताम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इस सूचना के बाद तुरंत पुलिस की टीम जिला अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जवान के परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था.
जवान जालम सिंह दिल्ली मेट्रो में पदस्थ था और लंबे समय से वह छुट्टी में नहीं आया था. इस वजह से जवान ने 60 दिन की छुट्टी ली थी. बीते शुक्रवार रात तक जवान पूरी तरह से स्वस्थ था और परिजनों से भी बातचीत कर रहा था, लेकिन शनिवार को सुबह वह अपने नए मकान में पानी डालने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक जवान को चक्कर आया और वह बेहोश हो गया. इससे पहले की परिजनों को कुछ समझ में आता तुरंत परिजन जवान को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
हालांकि जवान की मौत कैसे हुई, इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा कि आखिर जवान की मौत कैसे हुई है. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
जिले में बीते दो दिन में दूसरी बड़ी घटना
गौरतलब है कि कोंडागाँव जिले में ही शुक्रवार को CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स) के वीरेंद्र चिंडा नाम के जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि जवान को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बच गई और जवान का इलाज जारी है. वहीं, इसी जिले में यह दूसरा मामला है जहां सीआईएसएफ के जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायगढ़ में हॉस्टल का काम अधूरा होने के कारण कॉलेज प्रबंधन ने नहीं लिया था हैंडओवर, अब हो गया खंडहर