Maoist Explosives rRcovered In Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस को लंबे अंतराल के बाद नक्सल विरोधी अभियान में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है, कांकेर और कोंडागांव जिले के सीमावर्ती इलाके नक्सल प्रभावित ईरागांव में जिला पुलिस और DRG के जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों का डंप किया हुआ विस्फोटक सामान जप्त किया है.
नक्सलियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान डंप किया हुआ था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च कर आखिरकार डंप सामान को जप्त करने में सफलता हासिल की, हालांकि नक्सली पुलिस के आने की सूचना पर मौके से भाग निकले, कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार के मुताबिक जिस मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान बरामद हुआ है उससे नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
जवानों के आने की सूचना पर भागे नक्सली
दरअसल बारिश के मौसम में भी बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है, बस्तर संभाग के सातों जिलों में नक्सल मोर्चे पर तैनात अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस बल के अलावा DRG और एसटीएफ जवानों के द्वारा लगातार ऑपरेशन लॉन्च किया जा रहा है, भारी बारिश के बावजूद भी जवानों के द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
चलाया गया सर्चिंग अभियान
कोंडागांव जिले के एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मानसून पर निकली ईरागांव पुलिस व डीआरजी की टीम को इरागांव के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद फरसगांव और केशकाल एसडीओपी के नेतृत्व में ऑपरेशन लॉच कर इस इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया, हालांकि जवानों की आने की सूचना पर पहले ही नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.
डंप किए गए विस्फोटक सामान हुए बरामद
वहीं जवानो ने सर्चिंग के दौरान घने जंगलों में अस्थाई कैम्प बनाकर नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक सामान और दैनिक सामान को जप्त करने में सफलता हासिल की, जवानो ने अस्थाई कैम्प से बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट, 10 से अधिक तीर बम, 5 प्रेशर कुकर, बड़ी मात्रा में बैटरी, वायर,कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन, फ़्यूज वायर, रिमोर्ट के साथ ही नक्सली साहित्य और नक्सलियो का दैनिक सामान जब्त किया है.
नक्सलियों के खिलाफ जारी है ऑपरेशन मानसून
कोंडागांव एसपी अक्षय कुमार ने कहा कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी रहेगी , पुलिस की टीम ज्यादा से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना इकट्ठा कर ऑपरेशन लॉन्च करते रहेगी, जिले में लगातार DRG जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे नक्सलियों की पैठ भी इलाके में कमजोर होने लगी है.
कोंडागांव जिले के नक्सल इलाके में लगभग सभी जगहों पर कनेक्टिविटी होने के चलते माओवादी कोई बड़ा मूवमेंट तो नही कर पा रहे है, लेकिन नक्सलियो की चहल कदमी इलाके में समय-समय पर रहती हैं, इधर बारिश के इस मौसम में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य का एक जगह मिलना जहां नक्सली संगठन के लिए काफी बड़ा नुकसान है, तो वही पुलिस की यह एक बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 615 साल पुरानी परंपरा निभाकर गोंचा महापर्व का समापन, तुपकी से दी गई भगवान जगन्नाथ को सलामी