Kondagaon News: अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से करोड़ों की निकासी, ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ाए पैसे, ऐसे हुआ क्लर्क गिरफ्तार
Chhattisgarh News: क्लर्क ने मत्स्य विभाग अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से 1 करोड़ 25 लाख रुपये पार कर दिए. गबन के बाद राशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ा दिया. जांच में चौंकानेवाला खुलासा हुआ.
![Kondagaon News: अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से करोड़ों की निकासी, ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ाए पैसे, ऐसे हुआ क्लर्क गिरफ्तार Kondagaon Fisheries department clerk arrested in money embezzlement case who invested in online trading ANN Kondagaon News: अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से करोड़ों की निकासी, ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ाए पैसे, ऐसे हुआ क्लर्क गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/7f64964cf7ffebe4b3a104ca853ad5dc1693725777415211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kondagaon News: कोंडागांव में करोड़ों की सरकारी राशि गबन का मामला सामने आने पर एक्शन हुआ है. पुलिस ने मत्स्य विभाग में तैनात क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चेक पर बड़े अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से राशि को निकालकर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया था. बीते साल एक करोड़ 25 लाख की निकासी कर आरोपी ने राशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ा दिए. मत्स्य विभाग की तरफ से कराई गई ऑडिट के दौरान वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ.
क्लर्क पर एक करोड़ 25 लाख राशि गबन का आरोप
जांच के दौरान क्लर्क पर लगे आरोप साबित हो गए. मत्स्य विभाग के सहायक संचालक मान सिंह कमल ने क्लर्क के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी क्लर्क को धर दबोचा. क्लर्क के पास से 10 लाख रुपए नगद, ऑनलाइन ट्रेडिंग में इस्तेमाल किया गया कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अलग-अलग बैंकों के 5 पासबुक बरामद हुए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गबन की गई सरकारी राशि को आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग में हार गया था.
दो कार्यालय में अकाउंटेंट का मिला था अतिरिक्त चार्ज
कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि मत्स्य विभाग के सहायक संचालक मान सिंह कमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि क्लर्क के पद पर तैनात संजय गड़पाले ने फर्जी हस्ताक्षर से एक करोड़ 25 लाख रुपए की सरकारी राशि को अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया और ऑनलाइन ट्रेडिंग खेलते हुए राशि को गंवा बैठा. जांच के बाद क्लर्क संजय गड़पाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी क्लर्क संजय गढ़पाले ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है.
उसने बताया कि सहायक संचालक मछली पालन कोंडागांव और नारायणपुर जिले के शासकीय खातों से गबन की राशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग में उड़ा दिया. उसने पुलिस को बताया कि सहायक संचालक मान सिंह कमल के पास कोंडागांव और नारायणपुर का भी अतिरिक्त प्रभार था. संजय गढ़पाले दोनों कार्यालय में अकाउंटेंट का काम करता था. पदस्थापना के दौरान साल 2022 से 2023 में सरकारी राशि का गबन किया गया.
सहायक संचालक मछली पालन कोंडागांव कार्यालय के शासकीय खाते से करीब 40 लाख 74 हजार 794 रुपए और नारायणपुर कार्यालय के शासकीय खाते से 81 लाख 84 हजार 200 रुपये की निकासी की गई. कुल एक करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये सहायक संचालक मछली पालन के शासकीय चेक बुक पर अधिकारी मान सिंह कमल का फर्जी हस्ताक्षर कर संजय गढ़पाले निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया.
धोखाखड़ी कर सरकारी राशि गबन की सूचना विभाग को मिलने पर उच्च स्तरीय टीम ने जांच की. जांच के बाद आरोपी संजय गढ़पाले को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय गढ़पाले के खिलाफ सबूत मिलने पर धारा 409, 420 का मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी क्लर्क को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Ambikapur: गिरफ्तारी पर करने लगा उटपटांग हरकत, बीमार समझ ले जाया गया अस्पताल, ओपीडी से फरार हुआ चोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)