छत्तीसगढ़ में हार्डवेयर व्यापारी के ठिकानों पर GST की छापेमारी, लाखों की कर चोरी का हो सकता है खुलासा
Chhattisgarh GST Raid: छत्तीसगढ़ में जीएसटी की टीम ने केवी जनरल के संचालक से पूछताछ की. कर चोरी के संदेह पर जीएसटी की टीम कोंडागांव में कार्रवाई करने पहुंची है. छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.
GST Raid in Kondagaon: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जीएसटी की छापेमारी से हड़कम्प मच गया. हार्डवेयर व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी की 10 सदस्यीय टीम ने अचानक धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि जगदलपुर और फरसगांव में भी हार्डवेयर व्यापारी के दो प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गयी है. केवी जनरल के संचालक मो फिरोज मेमन से पूछताछ चल रही है. जीएसटी की टीम हार्डवेयर कारोबारी के घर और दो प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर कागजात की जांच पड़ताल में जुटी है.
घर और प्रतिष्ठानों में प्रवेश करने के बाद आवाजाही पर जीएसटी अधिकारियों ने रोक लगा दी है. दोनों प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये गये हैं. कर चोरी के संदेह पर हार्डवेयर व्यापारी फिरोज मेमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
हार्डवेयर व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी
छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद कर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस जवानों को हार्डवेयर व्यापारी के ठिकानों पर प्रतिष्ठानों पर तैनात कर दिया है. अंदर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई समाप्त होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.