Chhattisgarh: कोंडागांव में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में की ग्रामिण की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा
Kondagaon: कोंडागांव जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने अपहरण के बाद कोटवार की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने शव के करीब से एक पर्चा बरामद किया है जिसमें कोटवार पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया गया है.
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कोंडागांव (Kondagaon) जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने अपहरण के बाद कोटवार की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बयानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेंगागोंदी गांव के कोटवार धरमदास बघेल की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी. कोटवार, गांव में राजस्व विभाग का प्रतिनिधि होता है जो ग्रामीणों के घरों और संपत्तियों पर निगरानी रखता है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात लगभग 20 की संख्या में नक्सली गांव में पहुंचे और वह कोटवार को अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि आज सुबह गांव के बाहर खेत से कोटवार का शव बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया, और शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव के करीब से एक पर्चा बरामद किया है जिसमें कोटवार पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है.बता दें धर्मदास बघेल रेंगागोंदी के गौरपारा के निवासी थे. साथ ही वो ग्राम कोटवार थे. शनिवार 12 अगस्त को रात दस से बारह वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली रेंगागोंदी आए और धर्मदास बघेल पर पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया और उनकी हत्या कर दी.
वहीं इस मामले में कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के एसडीओपी सतीश भार्गव ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही उहोंने कहा कि मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार दबाव के चलते और बौखलाहट में नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को मार रहे हैं और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.