Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित कोंडागांव (Kondagaon) जिले के उमला गांव में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में दूल्हे ने एक साथ एक ही मंडप में दो युवतियों से ब्याह रचाया और खास बात यह है कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की रजामंदी थी. शादी से पहले ही दूल्हा दो बच्चों का पिता बन चुका है. उसके दोनों प्रेमिकाओं से एक एक बच्चा है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल केशकाल विधानसभा के इरागांव थाना क्षेत्र में आने वाले उमला गांव निवासी रंजन सिंह ने पास के ही गांव आड़ेंगा में रहने वाली युवती दुर्गेश्वरी मरकाम से विवाह का प्रस्ताव रखा और जिसके बाद पूरे समाज के सामने युवती के साथ सगाई की और सगाई के बाद युवती युवक के घर में रहने लगी और कुछ महीने बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म भी दिया. इसी बीच युवक रंजन सिंह को आंवरी गांव की निवासी सन्नोबाई गोटा से प्यार हो गया, रंजन और सन्नो का प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच एक बच्चे का भी जन्म हो गया.


इस मामले की जानकारी लगते ही गांव के लोगों के बीच तरह तरह की बाते होनी लगी तो रजनसिंह ने अपने परिवार  और समाज के रजामंदी के बीच दोनों से शादी करने का फैसला ले लिया. जिसके बाद आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने बताया कि समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवा कर दोनों ही युवतियों का नाम लिखवाया गया और फिर धूमधाम से युवक की दोनों युवतियों से पूरे विधि विधान के साथ शादी कराई गई, जिसमें उमला गांव के साथ ही आसपास गांव के लगभग 600 से 700 लोग शादी में पहुंचे और वर और दोनों वधु को आर्शीवाद दिया.


दोनों के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी


इस शादी की सबसे खास बात यह है कि दोनों ही दुल्हनें अपने अपने छोटे बच्चे को लेकर शादी के मंडप में बैठी और अपने पति के साथ फेरे भी लिए और दोनों दुल्हनें ने अपने दूल्हे के साथ जीने और मरने की कसमें भी खाई. युवक रंजन सिंह ने बताया कि दोनों बहुओं की रजामंदी के बाद ही ये शादी हुई और अब वे हंसी खुशी दोनो के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे है.


रंजन ने कहा कि शुरुआत में जरूर इसका विरोध हुआ लेकिन उसने सन्नो और दुर्गेश्वरी से शादी रचाने का वादा किया था. एक उसकी मंगेतर है तो दूसरी प्रेमिका और दोनों को धोखा नहीं देने का वादा भी किया गया है. रंजन ने बताया कि दोनों पत्नी से उसे एक एक बच्चा है और दोनों बच्चे भी इस शादी के साक्ष्य बने.


बस्तर संभाग में इस तरह की अनोखी शादी का यह दूसरा मामला है इससे पहले भी कुछ साल पहले बस्तर जिले के घाटपदमुर गांव में एक युवक ने ऐसे ही दो युवतियों से पूरे समाज के सामने शादी रचाई थी और यह शादी पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों में बनी रही, वही कोंडागांव जिले में भी एक बार फिर इसी तरह की शादी देखने को मिली, हालांकि इस शादी  से पहले ही जन्मे दोनों युवती द्वारा  अपने एक-एक बच्चे को गोद में लेकर शादी रचाने का यह पहला वाक्या देखने को मिला. 


ये भी पढ़ें-