Odisha Earthquake: कोरापुट के 10 से अधिक गांवों में महसूस हुए भूकंप के झटके, कई मकानों में पड़ी दरारें
Earthquake in Koraput: जिला प्रशासन के स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इस भूकंप के झटके में एक कच्चा मकान ढ़ह गया. इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.
Earthquake in Odisha: छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिसा के कोरापुट जिले में करीब 10 से ज्यादा गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके से करीब 20 घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई, तो वहीं एक मकान पूरी तरह से ढह गई है. हालांकि इस कच्चे मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते इस भूकंप से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
कोरापुट जिला प्रशासन ने 3.8 की तीव्रता के भूकंप की जानकारी दी. भूकंप के झटके महसूस करने के बाद कोरापुट वासियों में भय की स्थिति बन गयी है. हालांकि कोरापुट जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभी स्थिति सामान्य होने की बात कही है. वहीं प्रशासन जिले में और कितने घरों को नुकसान पहुंचा है इसकी जानकारी जुटाने में भी लग गई है.
सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
कोरापुट जिला कलेक्टर अब्दल एम अख्तर से मिली जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह करीब 5:30 बजे जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कोरापुट जिले के नारायणपटना, लक्ष्मीपुर काकिरीगुमा, तुमगांव, लखीमपुर के साथ ही कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए, उस वक्त अधिकतर लोग सो रहे थे.
वहीं जो लोग जग रहे थे और मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे उन्होंने इस भूकंप के झटके को महसूस किया. वहीं 10 से ज्यादा गांव के 20 से अधिक मकानों में भूकंप के झटके की वजह से दीवारों में दरारें भी पड़ गई.
वहीं इस भूकंप से एक कच्चा मकान भी ढह गया है. कलेक्टर ने बताया कि हालांकि इस भूकंप के झटके से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और भय की स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि (NCS) नेशनल सेंटर ऑफ सिमसोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 थी. सिर्फ कोरापुट जिले और आसपास के गांव में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.
ये भी पढ़ें: Kabirdham Violence: कबीरधाम में पूजा स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा, 12 पुलिसकर्मी घायल