Korba News: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर रही है, वहीं मालवाहक वाहनों के लिए गति सीमा भी तय कर रही है. इसके बावजूद वाहन चालकों में इसका कुछ असर नहीं हो रहा है. इसका उदाहरण आज कोरबा जिले में देखने को मिला है. यहां रेत परिवहन कर रहे डंपर ने 5 कार और 3 स्कूटी को बुरी तरह कुचल दिया. इस दौरान गनीमत रही कि कार या स्कूटी में कोई सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है.
दरअसल, आदर्श विहार आवासीय कॉलोनी में सुबह रेत से भरी तेज रफ्तार डंपर वाहन घुसी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. इसके बाद एक के बाद एक चार पहिया और दो पहिया वाहनों को कुचलता चला गया. इधर जब टूटने फूटने जैसी आवाज आने पर स्थानीय लोग सड़क पर निकले तो अपनी गाड़ियों की दुर्दशा देख हैरान रह गए और आक्रोशित हो गए.
उन्होंने तुरंत डंपर वाहन चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डंपर चालक की पिटाई करने के बाद लोगों ने सीएसईबी पुलिस चौकी को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
सीएसईबी चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना में कई वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. अब तक ये पता नहीं चल सका है कि चालक ने ऐसा क्यों किया. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के खिलाफ वे कई बार शिकायत कर चुके है, कई बार चक्काजाम और प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन उनकी और ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि भले तो हादसे के दौरान कार या स्कूटी में कोई सवार नहीं था, वरना किसी की जान भी जा सकती थी. फिलहाल, पुलिस डंपर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: