Korba Accident: दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग में जले दो ड्राइवर, 7 घंटे बाद निकाला गया शव
Korba Road Accident: घटना सिविल लाइन इलाके की है. हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस की टीम पहुंच कर राहत और बचाव के काम को अंजाम दिया.
Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रिसदी-उरगा बाईपास मार्ग पर झगरहा के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
रातभर जलते रहे ट्रक
घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है. हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस की टीम पहुंच कर राहत और बचाव के काम को अंजाम दिया. इस दौरान 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया, तब जाकर शुक्रवार की सुबह आग पर काबू पाया जा सका.
जेसीबी की मदद से निकाला गया शव
आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दोनों ट्रकों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी. वहीं, राखड़ और चावल लोडेड दोनों ही ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा जल गए. आग बुझाने के बाद हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया. 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका. दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा.
केबिन में फंसने से नहीं निकल पाया ड्राइवर
दरअसल, राखड़ से भरा एक ट्रक बालको से कनकी की ओर जा रहा था. इस ट्रक का चालक 35 वर्षीय दिलीप यादव दर्री इलाके का रहने वाला है. मृतक दिलीप यादव के ससुर आसाराम यादव ने बताया कि उसका दामाद पिछले 20 सालों से दर्री में रहता है. उसके दो बच्चे हैं. फोन पर उसे जानकारी मिली कि दामाद के ट्रक में आग लग गई है. जब वह सुबह 4 बजे पहुंचे, तब भी ट्रक में आग लगी हुई थी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल, हादसे के बाद दिलीप ट्रक के केबिन में फंस गया था, जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल सका और आग में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई.
रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वहीं, दूसरा ट्रक चालक 37 वर्षीय पंकज शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है. वह रायपुर की एक कंपनी की गाड़ी चलाता था. अतुल नैला राइस मिल से चावल लोड करके झारखंड के लिए निकला था. मृतक के बड़े भाई अतुल शर्मा ने बताया कि वह भी उसी कंपनी का वाहन चलाता है. उसे भाई के साथ हुए हादसे की जानकारी पुलिस से फोन पर मिली. सिविल लाइन थाना के एएसआई इमरान खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. आग इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. ड्राइवरों के शवों को निकाल लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Police Result 2023: SI परीक्षा के नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से करें चेक