Korba News: कोरबा में पुलिस से बचने के लिए युवक का 4-5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस को मारपीट के मामले में युवक की तलाश थी. खबर लगने पर युवक घर से भागकर 300 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ कर तमाशा करने लगा. युवक के टंकी पर चढ़ने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. लोगों ने युवक को नीचे उतरने के लिए काफी समझाया. घंटों समझाइश के बावजूद नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. लोगों को धमकाता रहा कि किसी ने पानी की टंकी पर चढ़ने की कोशिश की तो कूद जाएगा.


गिरफ्तारी से बचने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा आरोपी


आरोपी के पानी टंकी पर चढ़ने की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की समझाइश के घंटों बाद युवक नीचे आया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. नीचे उतरते ही युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामला दर्री थाना क्षेत्र का है. आर्यन नामक युवक पर थाना में कुछ दिनों पहले मारपीट का मामला दर्ज किया था. आर्यन पर अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बुरी तरह पीटाई का आरोप है. मारपीट के मामले में आर्यन फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी आर्यन को ढूंढ रही थी. मुखबिर से पुलिस सूचना मिली कि आर्यन अपने घर पर है.


सूचना के आधार पर पुलिस पकड़ने घर पहुंची मगर नहीं मिला. आरोपी को पता चल चुका था कि पुलिस ढूंढ रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए दर्री इलाके स्थित एनटीपीसी कॉलोनी में बने 300 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया. पुलिस को आर्यन के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर मिली तो टीम हरकत में आई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को काफी समझाने की कोशिश की. युवक किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था. लगातार धमकी दे रहा था कि किसी ने पानी की टंकी पर चढ़कर पकड़ने की कोशिश की नीचे कूद जाएगा. मौके पर देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोग काफी ज्यादा संख्या में टंकी के पास जमा हो गए.


Surguja News: आधा दर्जन घरों को ढहाने के बाद मैनपाट पहुंचा दल से बिछड़ा हाथी, इलाके में दहशत का माहौल


4-5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने ली राहत


आर्यन के परिजन भी मौके पर चले आए. सभी लोग नीचे उतरने के लिए आवाज देने लगे. लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था. इस दौरान मौजूद पुलिस को डर सता रहा था कि आर्यन ऊपर से नीचे ना कूद जाए. पुलिस ने स्पीकर के जरिए आवाज लगातार समझाइश दी. आश्वासन दिया कि नीचे आने पर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. लगभग 4-5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवक नीचे उतरा. तब जाकर पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली. आर्यन के नीचे उतरते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब मारपीट के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


Dhamtari News: सिंदूर नदी को पार कर रही ट्रक पानी में बही, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो