Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है. पोंडी उपरोड़ा में नेशनल हाईवे 130 पर रायपुर (Raipur) से सरगुजा जिले (Surguja District) के सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई. इस भयंकर टक्कर की वजह से बस के एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में चार पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. वहीं बस में सवार अन्य 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. इनमें से चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दुर्घटना की सूचना पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी ने बांगों थाना को दी, जिसके बाद थाना से स्टाफ मौके पर पहुंचा. सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर जिला अस्पताल कोरबा पहुंचाया गया.


मृतकों में शिक्षिका और उनका बच्चा भी
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ. बागों थाना इलाके के पोंडी उपरोड़ा के पास नेशनल हाईवे 130 पर सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ी थी. इसी दौरान रायपुर से निकली यात्री बस खड़े ट्रेलर के पीछे से टकरा गई. बताया गया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी इसलिए बस के एक तरफ के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बस का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है उस क्षेत्र में बैठे दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. 7 लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इस हादसे में सरगुजा जिले के सीतापुर हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका उषा निराला और उनके बच्चे की भी मौत हो गई.


Jashpur News: जशपुर में घूम रहे 65 हाथियों के दल से दहशत, 150 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी, वन विभाग ने की ये अपील


शिक्षक ने क्या बताया
घटनास्थल पर पहुंचे मैनपाट के शिक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि, उषा निराला अपने बच्चे के साथ रायपुर से सीतापुर लौट रही थीं. बस का जो हिस्सा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुआ है उसी हिस्से में शिक्षिका अपने बच्चे के साथ सो रही थीं. दोनों को गंभीर चोट आई थी. शिक्षिका को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी जबकि उनके बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें कि, रायपुर से सरगुजा के मैनपाट तक चलने वाली एकमात्र बस यही थी. इस बस में ज्यादातर यात्री मैनपाट और सीतापुर क्षेत्र के थे. 


एसपी ने क्या बताया
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि, सुबह करीब 4 बजे मड़ई घाट पर यह हादसा हुआ है, बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरबा के नेशनल हाईवे पर हुए इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.


Kawardha News: महिला सेल ने शुरु की अनोखी पहल, अब घरेलू विवाद होने पर पुलिस कराएगी मेडिटेशन