Korba News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले में कुएं में डूबने से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का पिता मजदूरी करने के लिए घर से निकला हुआ था. वहीं, उसकी पत्नी घर के कामकाज में लगी हुई थी. इसी बीच उनका ढाई साल का बच्चा कान्हा खेलते-खेलते कुएं के करीब पहुंच गया. कुएं में झांकने के दौरान वो उसमें गिर गया और डूबने से मौत हो गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
गया था गेंद के पीछे
थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि, बच्चा घर के आंगन में गेंद से खेल रहा था. इसी दौरान गेंद लुढ़कते हुए कुएं के पास चला गया था. बच्चा गेंद के पीछे-पीछे वहां पहुंच गया और कुएं में गिर गया. उन्होंने आगे बताया कि मां कौशल्या सिदार जब कमरे से बाहर निकली, तो बच्चा उसे आसपास कहीं नजर नहीं आया. उसके दो और बच्चे खेलने के लिए बस्ती में गए हुए थे. ढाई साल का बच्चा अकेला ही घर के आंगन में खेल रहा था. इधर मां को अंदेशा हुआ और दौड़कर वो कुएं के पास पहुंची. तो कुएं के अंदर बच्चे की बॉल तैरती हुई मिली.
कुंए में मिली लाश
किसी अप्रिय घटना को लेकर आशंकित मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज सुनकर मोहल्ले के काफी सारे लोग वहां इकट्ठा हो गए. कुछ लोग तुरंत कुएं में उतरे, जहां बच्चे की लाश मिली. शव को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
कुंए पर नहीं थी रेलिंग
थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि कुआं आंगन से महज 100 मीटर की दूरी पर बना हुआ है, जिसमें कोई रेलिंग नहीं है. खुला कुआं होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है. लक्ष्मण और कौशल्या के दो और बच्चे हैं, जिनकी उम्र 6 साल और 4 साल है. 6 साल का बच्चा पढ़ाई करता है, लेकिन दुर्गा पूजा की छुट्टी अभी चल रही है, इसलिए स्कूल नहीं गया था. दोनों बच्चे बस्ती में बाकी बच्चों के साथ खेल रहे थे. अपने छोटे भाई की मौत की बात सुनकर वे भी सदमे में हैं.