Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिला मुख्यालय में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि वीडियो छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री (Former Home Minister of Chhattisgarh) के बेटे का है. पूर्व मंत्री का बेटा शराब के नशे में कुछ ऐसी हरकत कर रहा है जो अशोभनीय है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी इस हरकत की शुरुआत पूर्व मंत्री के पुत्र के साथ मारपीट से हुई और फिर जमकर बवाल हुआ.
किस वजह से हुआ विवाद
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और कोरबा के रामपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर के पुत्र संदीप कंवर जिला पंचायत के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि संदीप शाम 7 बजे के करीब संजय नगर से पावर हाउस की ओर जा रहे थे तभी भीड़-भाड़ की वजह से उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. कार के पीछे एक निजी कंपनी की बस लगी थी लिहाजा संदीप ने बस ने उतरकर बस के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. तभी बस से उतरे करीब तीन युवकों ने संदीप से हाथापाई की. इसके बाद संदीप ने पास के कोतवाली थाना पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद उनके साथ पुलिस कर्मी बस स्टैंड पर पहुंचे. संदीप ने बस कंपनी के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया लेकिन कर्मचारियों ने मारपीट की बात से इनकार कर दिया.
बस के सामने लेट गए
जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर इस बात को लेकर नाराज थे कि उनके साथ मारपीट हुई और उनका अपमान हुआ लिहाजा वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस वहां से रवाना होने के दौरान संदीप बस के सामने लेट गए और लगातार आरोप लगाते रहे कि बस के कर्मचारियों ने उनके साथ हाथापाई की है. इस दौरान यातायात महासंघ के अध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी भी उनसे ये कहते सुने गए कि ये लोग नहीं थे लेकिन संदीप कंवर मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान कुछ और लोगों ने उन्हें बस के सामने से हट जाने की बात कही. वे आक्रोशित मुद्रा में गाली-गलौज भी करते सुने गए. बाद में संदीप ने खुद अपने घर पर फोन लगाया. सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की मदद से संदीप कंवर को घर भेजा जा सका.
शिकायत नहीं मिली-पुलिस
कोरबा के सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल साय ने बताया कि, पेट्रोलिंग वाहन से सूचना मिली थी कि शराब के नशे में प्रतीत हो रहे संदीप कंवर बस स्टैंड में किसी भी बस को रूकवाकर उसके सामने लेट जा रहे हैं. इस सूचना में दो पेट्रोलिंग वाहन को बस स्टैंड भेजकर संदीप को घर भिजवा दिया गया था. मामले में फिलहाल किसी ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.