Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चचेरे भाई से विवाद के बाद एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया. उसने अपनी स्कॉर्पियो से 2 बाइक, एक साइकिल और एक चार पहिया वाहन के साथ ही एक मकान को भी रौंद डाला. इससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. युवक का उत्पात यहीं नहीं थमा, उसने चार पहिया वाहन से डॉगी को भी कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. यह घटना हरदीबाजार थाना इलाके का है.
दरअसल, खम्हरिया गांव निवासी सुनील केंवट का अपने चचेरे भाई वीरेंद्र केंवट के साथ कोई पुराना विवाद था. इस वजह से रविवार की दोपहर पहले दोनों के बीच बहस हुई, फिर मामला बढ़ाकर गाली-गलौज तक पहुंच गया. इसके बाद देर रात के वक्त सुनील अपनी स्कॉर्पियो से निकला और तेज रफ्तार में चलाते हुए एक के बाद एक 2 बाइक, एक साइकिल और चचेरे भाई वीरेंद्र की एक चार पहिया वाहन को स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी. इससे सभी गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद उसने एक घर को भी जोरदार ठोकर मारते हुए, उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उसने एक कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. अंत में उसने अपनी स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
जब यह घटना हुई तब सुनील के गुस्से को देखकर किसी में विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई. सभी लोग अपने घरों की खिड़की से घटना को देखते रहे. वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान का वीडियो भी मोबाइल में बना लिया. सुनील केंवट और वीरेंद्र केंवट दोनों के बीच हुई बहस और गाली गलौज को भी कुछ लोगों ने कैमरे में कैद किया. इस घटना के बाद खम्हरिया गांव के लोगों ने हरदीबाजार पुलिस थाना को जानकारी दी.
इसमें जिन लोगों की बाइक और साइकिल को नुकसान हुआ, उन्होंने भी थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा सुनील केंवट और वीरेंद्र केंवट ने भी एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया. इस मामले में पुलिस ने सभी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः