(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: कोरबा में चाय और रोटी खाने के बाद भाई-बहन की मौत, पांच लोग अस्पताल में भर्ती
Chhattisgarh Korba Food Poisoning Case: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव में एक ही परिवार के लोगों की जहरीला भोजन करने से हालत खराब हो गई. इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार (24 मार्च) को जहरीला भोजन के कारण दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता सहित परिवार के पांच अन्य सदस्य का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. इसकी खबर फैलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव की है. जहां गांव के एक ही परिवार के लोगों की जहरीला भोजन करने से हालत खराब हो गई. इसके बाद उनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उरगा थानाक्षेत्र के गिधौरी गांव में हुई. अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार, उनकी पत्नी राजकुमारी, उनके तीन बच्चे देवव्रत, अनंत (6), और अमृता (3) और परिवार के दो अन्य बच्चों ने सुबह करीब 9 बजे चाय के साथ रोटी खाई.
अधिकारी ने बताया कि यह खाना खाने से उन्हें उल्टियां होने लगीं और उनकी हालत बिगड़ गई. अधिकारियों के मुताबिक, "इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अनंत और उसकी बहन अमृता की मौत हो गई." उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के लिए रोटी, चाय और अन्य खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र किए.
डॉक्टरों ने जताया ये संदेह
हादसे के कारणों का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा, "परिवार का इलाज करने वाले डॉक्टरों को संदेह है कि ये लोग भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हुए. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है." इस मामले की सूचना मिलते ही कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अस्पताल पहुंचीं और दोनों बच्चों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर बस्तर के बाजारों में दिखी रौनक, हुड़दंगियों से बचने चप्पे-चप्पे पर तैनात हुए सुरक्षाकर्मी