Korba Encroachment News: छत्तीसगढ़ में औद्योगिक नगरी कोरबा की बेशकीमती शासकीय जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर रहती है. खाली पड़ी शासकीय जमीनों पर बेजा-कब्जा कर लिया जाता है. कुछ इसी तर्ज पर उरगा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास बेजा बस्ती बसाने की तैयारी चल रही है. शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया गया है. कई मकानों में निर्माण काम जारी है. जिससे कॉलोनी के लोगों की समस्या बढ़ गई है. मामले की शिकायत कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर से की है.
कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र में अटल आवास योजना के तहत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निर्माण कराया गया है. कॉलोनी में बनाए गए मकानों को लोगों ने खरीदा है. परिवार सहित उसमें लोग रह रहे हैं. पहले कॉलोनी के अधिकांश मकान खाली थे. पिछले कुछ महीनों में कॉलोनी में रहने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. हाउसिंग बोर्ड कालोनी के नजदीक एफसीआई का अनाज गोदाम है. गोदाम के बाहरी क्षेत्र में शासकीय जमीन है. जिस पर अंधाधुंध अतिक्रमण किया जा रहा है. पिछले तीन चार दिनों से शुरू हुए बेजा-कब्जा के कार्य में गजब की रफ्तार दिखी है. रातों रात बेजा-कब्जाधारियों ने मकान ही बना लिया है.
कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर से की शिकायत
ऐसे ही काम चलता रहा तो तीन चार सप्ताह में खाली पूरी जमीन को अतिक्रमण लील लेगी. बेजा-कब्जा से कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं. अतिक्रमणकारी भविष्य में उक्त जमीनों को अपनी बताते हुए हमेशा के लिए कब्जा कर लेंगे. एक अनाधिकृत बस्ती बन जाएगी. ऐसे में बेजा-बस्ती के कारण अशांति भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ेगी. उक्त शिकायत कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर से की है, साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि एसडीएम कोरबा व तहसीलदार को भी प्रेषित की गई है. शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेने की बात कही है.
सड़क से लगी जमीन है बेशकीमती
लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर सड़क किनारे बेजा-कब्जा किया जा रहा है. वह शासन की बेशकीमती जमीन है. धीरे-धीरे कॉलोनी के सभी मकान आबंटित हो रहे हैं. आने वाले समय में यह मुख्य क्षेत्र होगा. चूंकि बेजा-कब्जा स्थल सड़क से लगकर है, इसलिए भविष्य में यहां व्यवसायिक प्रतिष्ठानें संचालित हो सकती हैं. बेजा कब्जाधारियों की मंशा भी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की है.
मशीनों से जमीन को कराया समतल
बेजा-कब्जाधारियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने आवासीय कॉलोनी की दीवार से लगी शासकीय भूमि पर बेजा-कब्जा कराने बकायदा मशीनों का इस्तेमाल किया है. जमीन समतलीकरण करने के बाद भूखंडों को बांटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क के किनारे से लेकर काफी दूर तक बेजा-कब्जा किया जा चुका है. लोगों की माने तो राजस्व अमले की अनदेखी के कारण धड़ल्ले से बेखौफ बेजा-कब्जा हुआ है.
ईंट के लगे हैं ढेर
हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास जहां कई मकान बनकर तैयार हो चुके हैं वहीं कई मकानों को अभी बनाया जा रहा है. इसके लिए बेजा-कब्जा करने वालों ने लाल और राखड़ ईंट भी मौके पर गिरवाया है. पूरे क्षेत्र में ईंट ही ईट नजर आ रहे हैं. इस संबंध में कोरबा एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली है. मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सरगुजा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी का रहा है दबदबा, जानें- किसने कितनी बार मारी बाजी?