Korba News: कोरबा में आकाशीय बिजली ने ले ली मामा-भांजे की जान, इस वजह से घर से निकले थे दोनों
Korba Lightning News: कोरबा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत हो गई. बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे छुपे थे.
![Korba News: कोरबा में आकाशीय बिजली ने ले ली मामा-भांजे की जान, इस वजह से घर से निकले थे दोनों Korba Lightning Strike Uncle-nephew died due to lightning in Chhattisgarh Lightning Strike Korba News: कोरबा में आकाशीय बिजली ने ले ली मामा-भांजे की जान, इस वजह से घर से निकले थे दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/7ca0e6ef7c9faa422331a4d1d32c022b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेबांका गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास (21) और उसके भांजा विक्की रोहिदास (10) की मौत हो गई.
कटघोरा थाना के प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास, विक्की रोहिदास, संतोष कुमार और बबलू सोमवार दोपहर बड़ेबांका गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. जब वह तालाब के निकट थे तब तेज बारिश होने लगी.
दोनों की मौके पर ही हुई मौत
राठौर ने बताया कि बारिश से बचने के लिए दिलीप और विक्की एक पेड़ के नीचे तथा संतोष और बबलू अन्य पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान तेज गरज के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और दिलीप तथा विक्की को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इससे पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
इससे पहले जिले के हरदी बाजार और दीपका क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि तेज गरज के साथ पानी की बौछारें अचानक पड़ने लगी.
ये भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)