Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेबांका गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास (21) और उसके भांजा विक्की रोहिदास (10) की मौत हो गई.


कटघोरा थाना के प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मलदा गांव निवासी दिलीप रोहिदास, विक्की रोहिदास, संतोष कुमार और बबलू सोमवार दोपहर बड़ेबांका गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. जब वह तालाब के निकट थे तब तेज बारिश होने लगी.


दोनों की मौके पर ही हुई मौत


राठौर ने बताया कि बारिश से बचने के लिए दिलीप और विक्की एक पेड़ के नीचे तथा संतोष और बबलू अन्य पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान तेज गरज के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और दिलीप तथा विक्की को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


इससे पहले भी हुई ऐसी घटनाएं


इससे पहले जिले के हरदी बाजार और दीपका क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि तेज गरज के साथ पानी की बौछारें अचानक पड़ने लगी.


ये भी पढ़ेंः


Rahul Gandhi video: राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर Chhattisgarh में BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 5 पर FIR


Giriraj Singh Chhattisgarh Visit: चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल