Chhattisgarh News: 'पीएम का सिर फोड़ने वाले' बयान पर मंत्री ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?
Korba Lok Sabha Election: कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने भी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा में इस बार लोकसभा चुनाव का मुक़ाबला काफ़ी दिलचस्प होता जा रहा है. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है,
तो वहीं बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को मैदान में उतारा है. जिसके बाद कोरबा लोकसभा में नेट टू नेट फाइट के आसार बनने लगे हैं.
ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के पति का बयान कांग्रेस के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री बिहारी लाल जायसवाल ने बयान पर पलटवार किया और अब खुद सरोज पाण्डेय ने इस बयान को राजनीतिक मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दरअसल, कांग्रेस विधायक चरण दास महंत ने पीएम का सिर फोड़ने वाला एक बयान देकर बैठे बिठाए आफ़त मोल ले ली है.
पहले श्याम बिहारी ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा ''मोदी जी तक इनकी लाठी पहुंचेगी, तो उनके लिए 150 करोड़ जनता है. हम सब उनके साथ खड़े हैं. मैं हूं मोदी का परिवार! कांग्रेसी कान खोलकर सुन लें हमारे नेता नरेंद्र मोदी को लाठी मारने से पहले 150 करोड़ उनका परिवार आगे खड़ा है. पहले हमको डंडे से मारना होगा. इसके बाद उनके तक पहुंचेंगे. ये लोग अब चुनाव हार रहे हैं. ज्योत्सना महंत इस क्षेत्र में घूम रही हैं.''
बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का बयान
कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करते है. ये मैंने नहीं कहा. ये कांग्रेस के सांसद ने कहा है कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करते हैं. अभी उनके पति चरण दास महंत रात में चुपचाप आते है और मिलकर चले जाते हैं. कुछ पता नहीं चलता है यहां कितना काम किए हैं.
सरोज पाण्डेय ने कहा कि कंबल ओढ़कर कोई घी पीना सीखे, तो इनके पति चरण दास महंत से सीखे. लेकिन इन्होंने राजनांदगांव में कहा, ''भूपेश बघेल जायेंगे और प्रधानमंत्री के सिर पर लाठी मारेंगे, उनके सिर को फोड़ देंगे''.
प्रधानमंत्री पर ऐसा आक्षेप करने वाले चरणदास महंत को कहना चाहती हूं कि देश की 140 करोड़ जनता उनके सामने खड़ी है और जनता इसका जवाब जरुर देगी. छत्तीसगढ़ में हम सभी सीटें जीत रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बस्तर में प्रशासन अलर्ट, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी लगा रहे गश्त