कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय की बढ़ी मुश्किलें, धीरेंद्र शास्त्री की कथा से राजीतिक लाभ लेने का आरोप
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: बीते दिनों एमसीबी जिले चिरमिरी में कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम का आयोजन था. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: देश के चर्चित कथावाचक और बागेश्वर धाम मंदिर के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़ दौरा एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री के इस दौरे पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस नेताओं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को बीजेपी का प्रचार कार्यक्रम बता कर निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है. दूसरी ओर कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने आयोग के नोटिस और कांग्रेसियों की शिकायत दोनों पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है.
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बंटे बीजेपी के गमछे
मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के चिरमिरी मे स्थित गोदरीपारा में रामकथा का आयोजन हुआ था. जिसमें आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रामकथा का वाचन किया था. जिसमें चिरमिरी समेत कई जिलों के लोग शामिल हुए थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इसी कथावाचन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस वीडियो ये साफ सुना जा सकता है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने आयोजनकर्ताओं में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और इस क्षेत्र से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का नाम ले रहे हैं. वीडियो में ये भी साफ दिख रहा है कि आयोजन स्थल के बाहर खड़े बीजेपी कार्यकर्ता आने जाने वालों को बीजेपी का गमछा पहना रहे हैं.
कांग्रेस की शिकायत
एमसीबी जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री के इस रामकथा के आयोजन का प्रचार प्रसार करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के फोटो का इस्तेमाल किया गया है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष के मुताबिक, ये बैनर मनेन्द्रगढ नगर पालिका और चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के शासकीय बिजली के खंभों पर लगाए गए हैं. इधर इस शिकायत के अलावा निर्वाचन आयोग के वीडियोग्राफी में भी इस बात की पुष्टि हुई है.
आयोग की नोटिस
इस पूरे मामले में वीडियोग्राफी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें आयोग ने लिखा है कि ये दिख रहा है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक हित साधने का प्रयास किया गया है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ खडगंवा और चिरमिरी के चौक चौराहों की शासकीय संपत्तियों पर बीजेपी प्रत्याशी द्वारा श्री बागेश्वर सरकार की फोटो के साथ फोटो लगाकर राजनैतिक प्रचार प्रसार किया गया है. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
आयोग ने आगे कहा कि क्यों ना 26 अप्रैल शुक्रवार को गोदरीपारा के लाल बाहुदर शास्त्री स्टेडियम मे आयोजित बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन को राजनैतिक प्रयोजनार्थ कार्यक्रम मानते हुए, प्रचार प्रसार में हुए खर्च को व्यय लेखा में शामिल किया जाए. इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए. अंत में आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी से सोमवार (29 अप्रैल 2024) के पहले तक जवाब पेश करने को कहा है.
बीजेपी प्रत्याशी ने लगाए ये आरोप
इस संबंध में कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का कहना है कि बाबा बागेश्वर धाम में लोगों की बहुत आस्था है. अगर उस आस्था पर आघात होता है तो ये उचित नहीं है. हर कोई जहां उसकी आस्था हो वहां जा सकता है. कांग्रेस का ये पुराना इतिहास है कि वो वोट की तुष्टिकरण की राजनीति करते है.
चुनाव आयोग के जरिये जारी नोटिस को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने कहा कि हम नोटिस का जवाब देंगे. सरोज पांडेय ने आगे कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने जो आरोप लगाया है वो निराधार हैं, वो हमेशा ही विषयों को परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं. सीधी लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं तो लड़ाई को इस दिशा में मोड़कर गलत शुरुआत है. इसका हम जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर साहिल खान बस्तर से गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने 40 घंटे पीछा कर पकड़ा, जानें पूरा मामला