Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba District) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नुकीले औजार से गोद-गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी है. इस हत्या के पीछे मामूली वजह बताई जा रही है. दरअसल मृतका नीलकुसुम आरोपी शाहबाज से मोबाइल पर बात नहीं करती थी, इससे आरोपी नाराज हो गया और प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. 


हत्या का यह पूरा मामला कोरबा के पंप हाउस इलाके का है. जहां मृतक युवती नीलकुसुम का घर है. शनिवार की दोपहर वो घर में अकेली थी. इस दौरान प्रेमी शाहबाज उसके घर पहुंचा. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, जिसके बाद नाराज आरोपी शाहबाज ने किसी नुकीले औजार से नीलकुसुम के शरीर में गोदने लगा, जब नीलकुसुम दर्द से चिल्लाने लगी तो तकिया मुंह में दबा कर गोदने लगा. कुछ देर में नीलकुसुम की मौत हो गई तो शाहबाज अपना मोबाइल बंद कर वहां से फरार हो गया.


नुकीले औजार के लड़की की बॉडी पर मिले कई निशान
जब नीलकुसुम का भाई घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर में खून से लथपथ बहन की बॉडी पड़ी है. उसने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पेचकस जैसे नुकीले औजार से नीलकुसुम के बॉडी को गोदा गया है. मृतका के शरीर पर गले से लेकर पेट तक जख्म के गहरे निशान हैं.


प्रेमिका की हत्या करने गुजरात से आया था आरोपी 
घटना स्थल से पुलिस ने कई सामान बरामद किये हैं, इसी में एक पुरानी गुजरात से रायपुर की फ्लाइट टिकट भी है. पुलिस ने बताया कि संभव है आरोपी गुजरात से लौटने के बाद कोरबा में किसी होटल में ठहरा था और मौका पाकर लड़की के घर में घुस गया. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका नीलकुसुम का संबंध एक आदिवासी परिवार से है, लेकिन उसके परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया है. 


आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की 4 टीमें
इस मामले में कोरबा एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लड़की की दम घुटने से मौत हुई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपी को पकड़ने के लाए पुलिस की 4 टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी कोरबा का ही रहने वाला है. हालांकि आरोपी के गुजरात के अहमदाबाद में रहने की जानकारी मिली थी. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी कोरबा में बस में कंडेक्टरी का काम करता था. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नशा विरोधी 'निजात अभियान' का अमेरिकी IACP अवार्ड में चयन, पहले 30 बेस्ट अभियानों में शामिल