Korba News: कोरबा पुलिस नशे के खिलाफ चला रही अभियान, 45 गांव की लड़कियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
Korba Police: कोरबा पुलिस द्वारा समाज को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. आज 45 गांव के 103 लड़कियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस द्वारा समाज को नशे से बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का सकारात्मक असर दिख रहा है. आज 45 गांव के 103 लड़कियों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया. कोरबा एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में खाकी के रंग, संगी संगिनी के संग, खाकी के रंग परिवार के संग, खाकी के रंग स्कूल के संग, खाकी के रंग प्रतिभावान छात्रों के संग के तहत सामाजिक बुराई नशा से आजादी अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने का जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
नशा मुक्ति के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया
इसी कड़ी में आज बालको थाना परिसर में नशा मुक्ति के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें बालको क्षेत्र के 45 गांव के 103 बालिकाओं ने भाग लिया. नशे की वजह से होने वाली पारिवारिक पीड़ा को समझा और नशा मुक्ति के इस अभियान में शामिल होकर नशा के खिलाफ शपथ लिया. बालको टीआई विजय चेलक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से समाज का नाश हो रहा है. नशे की वजह से अधिकांश घरों में पारिवारिक कलह होती है और इसका दुष्प्रभाव परिवार के बच्चों पर पड़ता है. आज समय आ गया है नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की और समाज को बदलने की. उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक बदलाव में युवाओं का अहम योगदान रहा है. नशा के खिलाफ भी बालिकाएं आगे आकर समाज को बदलने का काम कर सकती है.
टीआई विजय चेलक ने ये कहा
बालको नगर थाना परिसर में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें 45 गांव के 103 बालिकाएं शामिल हुए और नशामुक्ति का संकल्प लिया. बालको थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है, क्योंकि नशे के सेवन के लोगों का स्वास्थ्य खराब होता है. इस पर ध्यान देना जरुरी है. कार्यक्रम में बालको के आसपास के 45 गांव के लोग शामिल हुए. इससे पहले तंबाकू निषेध के लिए कार्यक्रम चलाया गया था. थाना प्रभारी ने कहा लोगों को नशे के दूर रखा जाए यही हमारी कोशिश है.