Korba News: पुलिस ने कोरबा में बैंकों का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर प्रबंधकों को दी ये हिदायत
Korba Police: कोरबा पुलिस ने गुरुवार को बैंकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाई गई कमियों को लेकर पुलिस ने बैंक प्रबंधकों को हिदायत भी दी है.
Chhattisgarh News: जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. बैंक में ग्राहकों की सुविधा के उपाय कम और अपराधियों की सहूलियत के उपाय ज्यादा होते हैं. जिससे बैंकों के ग्राहक से लेकर बैंक कर्मियों की सुरक्षा भी हमेशा खतरे में होती है. बैंकों में सुरक्षात्मक गतिविधियों और उपकरणों की कमी के कारण लूटपाट, डकैती और उठाईगीरों के मामलों की हमेशा संभावना रहती है.
लिहाजा कोरबा पुलिस ने आज बैंकों का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण किए गए सभी बैंकों में ग्राहक सेवा और सुरक्षा की कमी नजर आई. जिसको लेकर पुलिस ने बैंक प्रबंधन के लोगों को हिदायत दी है.
पुलिस ने पायी ये खामियां
कोरबा एसपी भोजराज पटेल ने आज कोतवाली थाना प्रभारी को बैकों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे. जिसके बाद निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और सिंडिकेट बैंक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. जहां इन तीनों ही बैंकों के इनफोर्मेशन बोर्ड पर किसी भी प्रकार के एक भी जरूरी नंबर नहीं लिखे थे जो ग्राहकों के लिए जरूरी है.
इसी प्रकार से स्टेट बैंक में गार्ड की तैनातगी नहीं पाई गई. साथ ही इन बैंकों के कैमरा एंगल भी सही दिशा में नहीं पाए गए. ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा संबंधी कई खामियां मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने बैंक प्रबंधन को जल्द से जल्द सुधार करने की हिदायत दी है.
एसपी ने दी ये जानकारी
जिले के पुलिस कप्तान भोजराज पटेल ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा के लिए ऐसे औचक निरीक्षण जरूरी होते हैं. जिससे समय रहते सुधार कर लिया जाए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन के बीच एलर्टनेस लाने के लिए भी पुलिस की ये कार्यवाई जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गौठान बन रहे रोजगार के केंद्र, जून तक 147 करोड़ का बिक चुका है गोबर