Korba News: जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका, इलाज के दौरान हुई मौत
Korba News: कोरबा जिले में इन दिनों जंगली हाथियों के दिखाई देने से दहशत का माहौल है. आज सुबह हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला को पटक पटक कर मार डाला.
Korba News: कोरबा जिले में इन दिनों जंगली हाथियों के दिखाई देने से दहशत का माहौल है. आज सुबह हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला को पटक पटक कर मार डाला. पिछले एक सप्ताह से 43 हाथियों का दल जंगलों में तांडव मचा रहा है. गुरुवार रात एक दर्जन हाथियों का झुंड कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में पहुंचा. हाथियों ने जंगल से लगे पोड़ीकला पंचायत के तुमाबहार गांव में जमकर उत्पात मचाया और एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को पटक पटक कर मार डाला. जब हाथियों का हमला हुआ तब घर के बाकी परिजन जान बचाकर भाग निकले लेकिन बुजुर्ग महिला हाथियों से बचने की कोशिश में हार गई.
हाथियों के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
मृतक बुजुर्ग महिला का नाम बुद्ध कुंवरिया है. हाथियों ने सूंड से उठा कर महिला को पटका. इससे महिला के जांघ और सिर में चोट लगी. उसके बाद इलाज के लिए पेंड्रा रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. कटघोरा वन मंडल की अधिकारी समा फारूकी ने बताया कि घटना रात 3 बजे की है. तुमाबहार गांव जंगल से लगा हुआ है. रात में हाथियों के एक झुंड ने हमला किया. हाथी के सूंड से हमले में महिला को चोट आई. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हाथियों का दल अभी भी गांव के आस पास जंगल में टहल रहा है. डरे सहमे ग्रामीणों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकारी का कहना है कि बुजुर्ग लोग वन विभाग की बात नहीं सुनते हैं. इसलिए इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं. फिलहाल ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी जा रहा है.
UP Election 2022: Akhilesh Yadav बोले- कहां है सीएम योगी का बुलडोजर, उसे लखीमपुर जाने की है जरूरत
लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का NCC गर्ल-कैडेट्स ने किया समर्थन, जानें क्या कहना है?