Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रायपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक खुदकुशी करने के पेड़ पर चढ़ गया. लड़के ने अपने गले पर रस्सी का फंदा भी लगा लिया. इस दौरान मौके पर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. तब लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. तब पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा. इस तरह से कदम नहीं उठाने को लेकर समझाया गया.
नगर निगम की कर्रवाई का कर रहा था विरोध
दरअसल आईटीआई बस्ती निवासी अशोक कुमार साहू बालको मुख्य मार्ग पर आईटीआई चौक के पास सुसाइड करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. युवक की गतिविधियों को देखकर मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. सभी लोगों ने युवक को पेड़ से उतरने के लिए आवाज दी और समझाने की कोशिश की लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. अशोक कुमार साहू के पेड़ पर चढ़ने की ये वजह सामने आई कि वह दुकान लगाकर मछली बेचने का काम करता है.
वहां नगर निगम का तोडूदस्ता आज अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था. इस दौरान अशोक ने इस कार्रवाई का विरोध किया.
पुलिस के मनाने पर भी नहीं मान रहा था
इसी बीच अशोक अपने गले ने रस्सी लगाकर पेड़ पर चढ़ गया. इससे निगम कर्मियों ने हड़कंप मच गया. तब युवक ने जानकर हंगामा किया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इससे रास्ता भी कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. तब रामपुर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं था.
मां के कहने पर नीचे उतरा
कुछ घंटो के बाद युवक अपनी मां के कहने पर पेड़ से नीचे उतरा तब जाकर निगम कर्मियों, पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली. अशोक जब नीचे उतरा तो मां ने उसके गले से रस्सी के फंदे को बाहर निकाला और गले से लगाकर रोने लगी. युवक भी नीचे उतरने के बाद रोने लगा. उसने निगम कर्मियों और कुछ लोगों पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया.
नगर निगम के तोडूदस्ता प्रभारी योगेश राठौर का कहना है कि सड़क किनारे बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इस युवक को भी अतिक्रमण हटाने को कहा गया लेकिन तब भी वो कब्जा करके बैठा रहा. जिसके बाद उसे वहां से हटाने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने युवक के बाकी आरोपों को निराधार बताया. वहीं रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि फिलहाल युवक समझाने के बाद पेड़ से उतर गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.