Chhattisgarh News: स्टेट में जीते 37 स्वर्ण, अब नेशनल रिंग में दम दिखाएंगे कोरबा के किक बॉक्सर
Chhattisgarh: किक बॉक्सिंग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है.
![Chhattisgarh News: स्टेट में जीते 37 स्वर्ण, अब नेशनल रिंग में दम दिखाएंगे कोरबा के किक बॉक्सर Korba players won 42 medals including 37 gold, 4 silver and 1 bronze in the 10th state level cadet and junior kickboxing competition ann Chhattisgarh News: स्टेट में जीते 37 स्वर्ण, अब नेशनल रिंग में दम दिखाएंगे कोरबा के किक बॉक्सर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/48bae4505abc555cd312fae3233cbdca1691069181640774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korba News: किक बॉक्सिंग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीएमए किक बॉक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है. कोरबा जिले के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने एक के बाद एक 37 गोल्डन किक जोड़े और नेशनल रिंग में जगह पक्की करते हुए दम दिखाने उत्साहित हैं. सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी के इन होनहार फाइटर्स ने स्टेट लेवल की इस स्पर्धा में 37 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य सहित कुल 42 पदक हासिल किए और इस प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए खिलाड़ी अब नेशनल स्पर्धा के रिंग में दम दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ
छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में तीन दिवसीय 10वीं राज्य स्तरीय कैडेट व जूनियर किक बाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन रायपुर में 28 से 30 जुलाई तक आयोजित किया गया. एसोसिएशन के संस्थापक, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा व महासचिव आकाश गुरूदीवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 300 किक बॉक्सर व कोच मेनेजर, रेफरी, आफिसियल ने किकबाक्सिंग खेल के विभिन्न इवेंट्स प्वाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लौकिक, के-वन, म्यूजिकल फार्म्स, क्रिएटिव फार्म्स के इवेंट्स में अलग अलग आयु व वजन वर्ग में हिस्सा लिया. कोरबा चयनित बालक बालिका किक बाकसर्स 22 से 26 अगस्त तक राची झारखंड में आयोजित वाको इंडिया नेशनल कैडेट जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
स्पर्धा में विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेफेयर राजीव चौधरी, लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक खेल अनिल मिश्रा, समाजसेवी राजीव अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, बोर्ड मेंबर व ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक जैन, महासचिव तथा रिंग स्पोट्र्स चेयरमैन संजय यादव, छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व सीईओ बशीर अहमद खान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन, सीएमए किक बॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, शानू महराज समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
इन खिलाड़ियों ने लगाई पदकों की झड़ी
जिला किक बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू ने बताया कि इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में कैडेट व जूनियर बालक वर्ग में श्रोध दास मानिकपुरी, आशुतोष गुप्ता, चिराग चौहान, कुशाल साहू मयंक सिंह गोल्ड, विक्रम यादव, आर्यन दास, तुषार सिंह ठाकुर, हिमांशु यादव, सुयश नामदेव, रजत गोयल, प्रदयुम गोयल, अर्जुन अग्रवाल, आमीन खान, आसदीप भाटिया, यश माली, प्रियांशु दास, अभिषेक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता व विक्रम यादव, सोएब अहमद, शुभम केसरिया ने रजत तथा योगानंद निर्मलकर ने कांस्य पदक जीता. इसी प्रकार बालिका वर्ग में सृष्टि मित्रा, दिवांशी सिंह, नाफिया सिद्धिकी, वृंदा अग्रवाल, आराध्या सिंघल, आन्या, दिव्या कर्ष, आस्था गुप्ता, सोनिया शर्मा, अनु शर्मा, कीर्ति शर्मा, सिद्धि सिंह सोनवानी, ऋतु चौबे, पूर्णिमा खूंटे, हुफैजा फातिमा ने स्वर्ण पदक तथा कशिश यादव ने रजत पदक जीता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)