Chhattisgarh Murder Case: कोरबा पुलिस ने रांची के वसीम अंसारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि वसीम अंसारी की हत्या के बाद शव को 17 टुकड़े टुकड़े कर फ्रीजर में रख दिया गया था.


बता दें कि दो दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में दो बोरी से मानव अंग बरामद हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया.


मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को राउरकेला से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शव की पहचान छिपाने की योजना थी. पुलिस के मुताबिक राजा खान और उसकी प्रेमिका रेहाना ने वसीम अंसारी को किराए के मकान में बुलाया था. रात में दोनों ने मिलकर वसीम अंसारी की हत्या कर दी.


हत्या के बाद शव को टुकड़े टुकड़े कर फ्रीजर में छिपा दिया. अगले दिन आधे टुकड़ों को स्कूल बैग में और आधे टुकड़ों को बोरे में भरकर बांध के पास फेंक दिया.


17 टुकड़े टुकड़े कर फ्रीजर में रखा शव


जानकारी के मुताबिक रेहाना और वसीम की दोस्ती ट्रेन में हुई थी. उसके बाद वसीम सऊदी अरब चला गया. सऊदी अरब पहुंचने के बाद रेहाना और वसीम की लगातार बातें होती रही. बातचीत के दौरान रेहाना ने वसीम का अश्लील वीडियो बना लिया. कुछ दिनों बाद रेहाना को राजा खान से दोबारा प्रेम हो गया.


उसने राजा खान को वसीम के बारे में बताया. बताया जाता है कि रेहाना और राजा ने वसीम को अश्लील वीडियो के आधार पर कई बार ब्लैकमेल भी किया. 


वसीम अंसारी हत्याकांड की सुलझी गुत्थी 


प्लानिंग के तहत दोनों ने वसीम अंसारी को कोरबा बुलाया. रात में प्रेमी प्रेमिका ने वसीम की हत्या कर सामान लूट लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किये गये हैं. घटनाक्रम के पीछे आरोपियों की मंशा वसीम का पैसा हड़पना था.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद अगली कार्रवाई की जा रही है. मालूम चला है मृतक वित्तीय लेनदेन के लिए यूपीआई पासवर्ड की जानकारी रेहाना को थी. वारदात के दिन पासवर्ड का इस्तेमाल खरीदारी में किया गया था.


Train Cancelled: रेलवे ने छत्तीसगढ़ रूट की इन ट्रेनों को किया कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला