Korba Crime News: छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस को गर्भवती महिला की मौत के मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है. पुलिस ने पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पत्नी की 5 महीने पहले मौत हो गई थी. लोगों को गुमराह करने के लिए पति ने झूठी कहानी सुनाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की हत्या की पुष्टि हुई. आरोपी पति ने चरित्र शंका में पत्नी को मौत के घाट उतारा था. घटना रामपुर चौकी क्षेत्र की है. खपराभट्ठा निवासी शिव प्रकाश शाह ने घायल गर्भवती पत्नी ममता शाह को अस्पताल में भर्ती कराया था.


पति निकला गर्भवती पत्नी का हत्यारा


शिव प्रकाश ने डॉक्टरों को बताया था कि पत्नी ने चाकू मारकर खुद को घायल कर लिया है. अस्पताल में भर्ती महिला का इलाज चलने लगा. कुछ दिन बाद पत्नी ने दम तोड़ दिया. मृतिका ममता शाह का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने पति शिव प्रकाश से पूछताछ की. शिव प्रकाश पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा. पुलिस को बताया कि पत्नी बार बार आत्महत्या करने की कोशिश करती थी. कुछ दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला के शरीर पर कई वार किए गए थे. हथियार से हमला करने की पुष्टि हुई. 


Korba News: हाईवे पर ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस, शिक्षिका और बच्चे समते सात की दर्दनाक मौत, 12 घायल


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझी मौत की गुत्थी


पुलिस ने शक के आधार पर पति शिव प्रकाश शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस की पूछताछ में पति टूट गया और जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि पत्नी के चरित्र पर शक था. पत्नी का किसी और से संबंध होने के शक में परेशान रहने लगा. घटना के दिन दोनों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पेट में चाकू मारकर ममता को घायल कर दिया. किसी को शक ना हो इसलिए झूठी कहानी बनाई. जुर्म कुबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियन कस्टडी में जेल भेज दिया है.


Chhattisgarh Crime: राजनांदगांव में नाबालिग लड़की से हैवानियत, शराब पिलाकर किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार