Korba News: अगर आपके अंदर हुनर, कुशलता है और आप एक बेहतर अवसर की तलाश में हैं, तो अब तैयार हो जाइए. ऐसे ही युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh) एक अवसर प्रदान कर रही है. कोरबा जिले में 28 जून को बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए रोजगार मेला (Rojgar Mela) आयोजित होगा. इस मेले में संबंधित ट्रेड या व्यवसाय में योग्यता, पात्रता और दक्षता प्राप्त युवाओं के लिए पसंदीदा जॉब प्रदान की जाएगी. रोजगार मेले के दौरान विभिन्न संस्थाओं में कार्य के लिए अलग- अलग पदों पर पात्र युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें अपने ट्रेड में कॅरियर शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों के दूसरे लोगों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए, विशेष रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा में 28 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.
युवाओं को मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म- जिला कौशल विकास
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस रोजगार मेला में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राज्य के बाहर के नियोजकों के माध्यम से विभिन्न पदों पर पात्र युवाओं का चयन किया जाएगा. जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा, साथ ही अपनी कुशलता साबित करने की चाह करने वाले युवाओं कॅरियर को नई दिशा में ले जाने का बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा.
लाईवलीहुड कॉलेज में होगा आयोजन
कोरबा जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक- युवतियां 28 जून को निर्धारित समय में लाईवलीहुड कॉलेज में, अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं. प्रदेश शासन द्वारा एक ओर बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को प्रयास जारी रखने में सहयोग प्रदान कर रही, तो दूसरी ओर उन्हें विभिन्न प्रकार की रिक्तियों में प्रयास जारी रखने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न शासकीय और निजी संस्थानों को अपनी मानव संसाधन की जरूरतों को पूर्ति के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा.
वेल्डर-फिटर और मशीन ऑपरेटर समेत एक हजार पद होगी नियुक्ति
इस रोजगार मेले में अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वे युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार अवलोकन कर अपने लिए योग्य कर्मी की तलाश पूरी करेंगे. इस मेले में लगभग 1000 विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. इसमें आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जिसके अंतर्गत वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सिविंग मशीन ऑपरेटर, एनसी और सीएनसी मशीन ऑपरेटर, मोबाइल एसेंबलर, फिल्ड एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, एफ एण्ड बी सर्विसेस स्टेवर्ड सहित अन्य पदों पर नौकरी प्राप्त करने का अवसर उन्हें मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: टमाटर और हरी सब्जी की कीमतों ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, जानें छत्तीसगढ़ में सब्जियों के क्या हैं रेट?