Korba में रेत माफियाओं की दबंगई, युवक को अधमरा होने तक पीटा, बाड़ी से रेत खुदाई पर रोक से नाराज थे तस्कर
Chhattisgarh: कोरबा में रेत माफियाओं द्वारा एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले की जांच कर रही है.
Korba Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वो अपना धंधा चमकाने जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे. ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने अपनी बाड़ी में रेत उत्खनन से रोका तो यह बात रेत की खुदाई कर रहे लोगों को नागवार गुजरी. उन्होंने युवक की लाठी डंडे और बेलचे से पिटाई करके उसे अधमरा कर दिया.
फिर बस्ती वासियों को आते देख खून से लथपथ युवक को मौके पर छोड़ फरार हो गए. घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. दरअसल, कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार बस्ती में किरण महतो हर दिन की तरह रविवार की सुबह अपनी बाड़ी पहुंचा.
20-25 लोग कर रहे थे खुदाई
इस दौरान 20-25 की संख्या में लोग वहां मौजूद थे, जो बाड़ी को उजाड़ रेत की खुदाई कर रहे थे. उनके द्वारा बाड़ी से निकाले गए रेत को ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था. किरण ने उन्हें अपनी बाड़ी से रेत खुदाई करने से रोका . यह बात रेत तस्करों को नागवार गुजरी. उन्होंने किरण पर हुए लाठी डंडे और बेलचे से हमला कर दिया. उनके हमले से युवक के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा. किरण ने किसी तरह बस्ती में रहने वाले सुरेश नामक युवक को आपबीती सुनाई. वहीं रेत तस्कर बस्ती वासियों को आते देख नौ दो ग्यारह हो गए. जब बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे तो किरण खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
बस्ती वासी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों को निरीक्षण के दौरान युवक के शरीर पर गंभीर चोंटें मिली. उन्होंने युवक को अस्पताल में दाखिल कर उसका इलाज शुरू कर दिया. घटना के बाद बस्ती वासी आक्रोशित हो गए. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया.
कलेक्टर के आदेश को ठेंगा
इस पूरे मामले में रेत तस्करी से जुड़े किसी बतरा और कलीम का नाम सामने आया है. बहरहाल दर्री पुलिस ने पीड़ित की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. सीतामढ़ी क्षेत्र में मिट्टी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा और पोते की मौत हुई थी. घटना के बाद कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. उनके निर्देश पर माइनिंग विभाग की टीम ने छिटपुट कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए तस्कर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे रहे. वे अवैध रूप से उत्खनन कर रेत को ऊंचे दामों पर खपा रहे हैं.
किसके संरक्षण में चल रहा कारोबार
शहर में आए दिन रेत तस्करों के कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उतपन्न हो रही है. जहां ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा पोते की मौत के बाद सीतामढ़ी चौक मे चक्काजाम किया गया था. वहीं अब तस्करों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. लगातार हो रही घटना के बावजूद माईनिंग विभाग रेत तस्करी पर अंकुश नही लगा पा रही. इसे लेकर लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है.